बलरामपुर: रंगों और खुशियों को त्योहार को फीका बनाने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई का डंडा चला है. खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने रामानुजगंज में कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. टीम ने मिठाई दुकानों और किराना दुकानों पर बिकने वाले मावा,पनीर और मिठाईयों के सैंपल जांच के लिए लिए हैं. किराना दुकानों में बिकने वाले बेसन, मैदा सूजी और ब्रेड के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. लैब टेस्ट के बाद ये पता चल पाएगा कि किन दुकानों पर मिठाई और खोवा के नाम पर जहर बेचा जा रहा है.
फूड एंड सेफ्टी विभाग का छापा:होली के मौके पर अक्सर लोग जल्दीबाजी में सामान खरीदकर निकल जाते हैं. मिठाई दुकान और राशन की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ होती है. इसी बात का फायदा कुछ दुकानदार उठाते हैं. खराब और मिलावट वाला सामान बेच देते हैं. मिलावट के इन सामानों को खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ जाती है. प्रशासन ने मिठाई और राशन दुकान चलाने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वो मिलावट नहीं करें. पकड़े जाने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.