बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी में एक मावा कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई हुई. इस दौरान भारी मात्रा में करीब 300 किलो मावा जब्त किया है. मावे के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. बताया जा रहा है कि यह मावा जबलपुर से बुलाया गया था.
मावा गोदाम में छापा
शाहपुर एसडीएम अभिजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र के नीमपानी में एक कारोबारी द्वारा जबलपुर से मावा बुलाया गया है. इस मावे में मिलावट हो सकती है. सूचना के आधार पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर मावा विक्रेता भगवान मावा वाले के दुकान में कार्रवाई की. यहां से 300 किलो मावा जब्त किया गया. निरीक्षण के दौरान भंडारण में कारोबारी द्वारा 114 किलो खोवा रखा पाया गया. वहीं 6 बोरियों में अलग-अलग प्रकार के 140 किलो व 160 किलो खोवा रखा हुआ था. जब कारोबारी से मावा के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह मावा जबलपुर से एक खाद्य कारोबारी के पास से बुलाया गया है. इस तरह से अधिकारियों ने मौके से 300 किलो मावा जब्त किया है.