नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह कई इलाके कोहरे की चादर से ढंके नजर आए. सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया सकता है. वहीं कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखा जा सकता है.
इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि छह सालों में जनवरी का सबसे गर्म दिन था. वहीं न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड व रिज में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरा छाने के चलते सुबह व शाम को हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.
हवा हुई और बद्तर:उधर दिल्ली का प्रदूषण पिछले दिनों के मुकाबले शुक्रवार को अधिक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 350 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 200, गुरुग्राम में 235, गाजियाबाद 247, ग्रेटर नोएडा में 210 और नोएडा में एक्यूआई 213 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो सबसे अधिक मुंडका में 414 और वजीरपुर में एक्यूआई 432 दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार में 381, अशोक विहार में 367, बवाना में 396, डीटीयू में 339, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 352 दर्ज किया गया.