चंडीगढ़: हरियाणा में कोहरे और वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने हरियाणा के 9 जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है. इसमें हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला शामिल हैं. वहीं बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 लागू कर दिया गया है. जिसके चलते खनन और निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है.
एक तरफ वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी रही. अब तो कोहरा जानलेवा होता जा रहा है. शुक्रवार को कोहरे की वजह से अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे सामने आए.
रेल और सड़क यातायात हो रहा प्रभावित: रेल से लेकर सड़क यातायात तक कोहरे का असर देखने को मिला. शुक्रवार को जींद से गुजरने वाली ज्यादातर रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे लेट रही. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जींद बस स्टैंड से चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब और उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए निकली बसें भी कोहरे की वजह से लेट रही. जो बसें हांसी, भिवानी, रोहतक आदि से सुबह जींद पहुंची, वो भी अपने निर्धारित समय से काफी लेट थी.
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या: वायु प्रदूषण की वजह से पंचकूला अस्पताल में हृदय रोगियों समेत श्वास नली के सिकुड़ने और दमा की बीमारी से ग्रस्त रोगियों की संख्या बढ़ गई है. इसका कारण धूल के कण वातावरण में जमना है. नतीजतन लोगों के लिए लगातार परेशानी बनी हुई है. पंचकूला सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में पहले करीब 400 मरीज एक दिन में पहुंचते थे. अब इनकी संख्या 550 पहुंच गई है.
हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति: शुक्रवार को हरियाणा में वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. शुक्रवार सुबह 10 बजे के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में एक्यूआई 323, भिवानी में 346, बल्लभगढ़ में 318, जींद में 318, करनाल में 313, कैथल में 334 और सोनीपत में 304 था.
कैसे मापा जाता है वायु प्रदूषण? शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब, 401 से 450 को गंभीर और 450 से अधिक को गंभीर माना जाता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण: प्राइमेरी स्कूल हो सकते हैं बंद, 14 शहरों में क्रशर-माइनिंग पर रोक... AQI 400 पार