जींद: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. रविवार की सुबह हरियाणा के ज्यादातर जिले धुंध की चादर में ढके नजर आए. अंबाला और पानीपत में तो विजिबिलिटी जीरो रही. जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग ने आज के लिए हरियाणा के पांच जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इनमें सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद और जींद शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में 21 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति: मौसम विभाग के मुताबिक 21 नवंबर के बाद हरियाणा में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने से स्मॉग की स्थिति कम होगी. आने वाले दिनों में हरियाणा में ठंड भी बढ़ेगी. रविवार सुबह 9 बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 232, भिवानी का 337, बल्लभगढ़ 308, फरीदाबाद में 256, गुरुग्राम में 287, जींद में 307, कैथल में 309, मनेसर में 253, पानीपत 326, रोहतक में 318 और सोनीपत का एक्यूआई 350 रहा.
हरियाणा का न्यूनतम तापमान: इसके अलावा शनिवार की रात हरियाणा का न्यूनतम तापमान सोनीपत में 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा. ये 1.8 डिग्री ज्यादा रहा. कोहरे के साथ हरियाणा में ठंड ने भी दस्तक दे दी है.
सड़क और रेल यातायात पर कोहरे का असर: सड़क और रेल यातायात पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. धुंध के चलते जींद से सुबह पांच बजे से साढ़े पांच बजे के बीच चंडीगढ़, हरिद्वार, पटियाला, यमुनानगर, मथुरा, दिल्ली, गुरुग्राम व रोहतक के लिए बस निकलती है, जो निर्धारित समय से लेट रही. ये बस अपने निर्धारित समय से अगले मुख्य स्टॉपेज पर एक से डेढ़ घंटा लेट पहुंची.
जींद में लेट रही ट्रेन: कोहरे की वजह से कई ट्रेन भी लेट रही. ट्रेन नंबर 15910 सुबह चार बजकर 17 मिनट पर जींद पहुंचती है. जो छह बजकर 29 मिनट पर जींद पहुंची. ट्रेन नंबर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस आठ बज कर 58 मिनट की बजाय नौ बजकर 54 मिनट पर जींद पहुंची. ट्रेन नंबर 16032 अंडमान एक्सप्रेस सुबह दस बजकर 45 मिनट की जगह दोपहर बाद चार बजकर 26 मिनट पर जींद पहुंची. ट्रेन नंबर 12482 इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 11 बजे की जगह दोपहर साढ़े 12 बजे जींद पहुंची.
ये भी पढ़ें- कोहरे ने ढाया सितम, जीरो विजिबिलिटी से वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें, किसानों के खिले चेहरे
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, वायु प्रदूषण से बढ़ी सांस के मरीजों की संख्या, जानें हरियाणा मौसम अपडेट