नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम जारी है. सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बुधवार तक के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बताया गया है कि पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी, जिससे न्यूनतम तापमान सात से छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 78 फीसदी के साथ 100 फीसदी तक रह सकता है.
इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखा जा सकता है. साथ ही शाम व रात में भी हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
प्रदूषण की मार बरकरार: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 6:15 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 287 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 159, गाजियाबाद में 208, गुरुग्राम में 153, ग्रेटर नोएडा में 180, नोएडा का एक्यूआई 216 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 374, अशोक विहार में 326 और बवाना में एक्यूआई 317 दर्ज किया गया.