दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में नगरपालिका वित्त पर केंद्रित चर्चा का आयोजन, नगर निकायों की वित्त प्राथमिकताओं पर हुई बात

Focus Group Discussion on Finance: दिल्ली में नगरपालिका वित्त पर केंद्रित समूह चर्चा का आयोजन किया गया. यह चर्चा नगर निकायों की वित्त प्राथमिकताओं, तत्काल जरूरतों को संबोधित करने और रणनीतिक उद्देश्यों जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 8:13 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (New Delhi Municipal Council) ने नगरपालिका वित्त पर केंद्रित समूह चर्चा FGD के माध्यम से शहरी विकास की आर्थिक रीढ़ के संबंध में रचनात्मक बातचीत को बढ़ावा देने में एक अग्रणी कदम उठाया है. भारतीय लोक प्रशासन संस्थान IIPA और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स NIUA के सहयोग से एक कार्यक्रम में देश भर के शहरी स्थानीय निकायों ULB के सम्मानित प्रतिभागियों को एक साथ लाया गया.

कार्यक्रम के उद्घाटन का नेतृत्व नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष अमित यादव ने किया, जिसने व्यावहारिक चर्चा के लिए मंच तैयार किया. इसमें प्रतिष्ठित मुख्य वक्ता, जिनमें एस एन त्रिपाठी, आईएएस (आर), महानिदेशक, आईआईपीए हितेश वैद्य, पूर्व निदेशक एनआईयूए पलाश श्रीवास्तव, सीईओ, आईपीएल संतोष तिवारी, सीएफओ, वडोदरा नगर निगम और पुस्कल उपाध्याय, आईडीएएस, एफडीए एनडीएमसी ने सामूहिक रूप से नगरपालिका वित्त के महत्वपूर्ण विषय पर दृष्टिकोण के समृद्ध आदान-प्रदान की सुविधा के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग किया.

यह चर्चा नगर निकायों की वित्त प्राथमिकताओं, तत्काल जरूरतों को संबोधित करने और रणनीतिक उद्देश्यों जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर हुई. चर्चा में क्रेडिट तक पहुंच बढ़ाने शहरी स्थानीय निकायों द्वारा प्रमुख नवाचारों को बढ़ावा देने, नगरपालिका वित्त में क्षमता निर्माण के लिए रणनीति बनाने और टिकाऊ शहरी विकास के लिए सामूहिक रूप से एक प्रगतिशील रास्ता तैयार करने की संभावना भी तलाशी गई. इन प्रसिद्ध विशेषज्ञों के सहयोगात्मक प्रयास ने शहरी विकास के आर्थिक पहलुओं पर चर्चा में महत्वपूर्ण योगदान देने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details