पिथौरागढ़:जिले की नेपाल और चीन सीमा पर भी एफएम रेडियो पर आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले विविध भारती के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे. पिथौरागढ़ के ट्रांसमीटर की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के साथ ही मुनस्यारी में पांच किलोवाट का एफएम ट्रांसमीटर लगाया जाएगा. अधिक क्षमता के एफएम ट्रांसमीटर स्थापित होने के बाद सीमांत के लोगों के लिए नेपाल रेडियो कार्यक्रमों को सुनने की मजबूरी नहीं होगी. वर्तमान में पिथौरागढ़ आकाशवाणी का चंडाक में एफएम ट्रांसमीटर है.
चंडाक में एफएम सेंटर से 102.4 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर विविध भारती का प्रसारण किया जाता है. वर्तमान में यह 100 वॉट है. वहीं रेंज बेहद कम होने से एफएम दूरस्थ क्षेत्रों में ठीक से काम नहीं कर पता है. इसको देखते हुए अब इसे उच्चीकृत कर 1000 बॉट (एक किलोवाट) किया जा रहा है. इससे पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग,गंगोलीहाट के साथ ही अल्मोड़ा जिले के दन्या और चंपावत जिले के दूरस्थ क्षेत्र तक लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही जनपद की सीमा से लगे नेपाल के गांवों के लोग भी एफएम के प्रसारित कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे. मुनस्यारी में भी एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किया जा रहा है. इसकी क्षमता 5,000 वॉट (पांच किलोवाट) होगी.
पढ़ें-हल्द्वानी में शुरू हुआ एफएम रेडियो, लोग जमकर उठा रहे गीतों का लुत्फ