बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास के तुतला भवानी वाटरफॉल का रौद्र रूप देखिए, आवाज सुनकर कलेजा कांप उठेगा - Tutla Bhawani Waterfall - TUTLA BHAWANI WATERFALL

Heavy Rain In Bihar : बिहार में हुई झमाझम बारिश का असर कई जिलों में दिखाई पड़ रहा है. जहां एक ओर गया, बक्सर जैसे जिलों में बाढ़ आ गई है. वहीं रोहतास में तुतला भवानी वाटरफॉल ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

रोहतास का वाटरफॉल
रोहतास का वाटरफॉल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 3:43 PM IST

वाटरफॉल का रौद्र रूप (Etv Bharat)

रोहतास :बिहार के रोहतास में पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण झरनों में उफान आ गया है. दअरसल, तिलौथू थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी से निकलने वाले तुतला भवानी वाटरफॉल का रौद्र रूप देखने को मिला है. रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण अचानक वाटरफॉल में ऊफान आ गया है. ऐसे में वन विभाग ने तुतला भवानी, कशिश झरना व मांझर कुंड जैसे झरनों के आस-पास लोगों को जाने से मनाही की है.

रोहतास में वाटरफॉल का रौद्र रूप : चूंकी पानी का बहाव काफी तेज है और पहाड़ से काफी तेजी से पानी वाटरफॉल के माध्यम से नीचे गिर रहा है. जिसका विहंगम दृश्य उभरकर सामने आ रहा है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं, किस प्रकार तुतला भवानी वाटरफॉल अपने रौद्र रूप में है. पानी का काफी तेज बहाव है. ऐसे में फिलहाल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को रोका गया है कि वे लोग तब तक वॉटरफॉल के पास नहीं जाएं, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है.

तुतला भवानी वाटरफॉल का रौद्र रूप (ETV Bharat)

लोगों को नहीं जाने की अपील :बताते चलें कि तुतला भवानी, कशिश व मांझर कुंड वाटरफॉल को देखने के लिए सैलानियों का तांता लगा रहता है. लोग अपने परिवार के साथ इन वाटरफॉल को देखने जाते हैं और पिकनिक मनाते हैं. वहीं बरसात के दिनों में भारी बारिश के कारण इन झरनों के पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है. ऐसे में कई लोग कभी-कभी फंस जाते हैं. यही कारण है कि वन विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने हुए पानी में न जाने की अपील की है.

''जब-जब पहाड़ पर भारी बारिश होती है, तो मातुकेश्वरी भवानी का यह रौद्र रूप होता है. तुतला भवानी वॉटर फॉल में उफान आ जाता है. काफी रौद्र रूप दिखता है. लोगों को वन विभाग की तरफ से मनाही की गई है, क्योंकि खतरे की आशंका बनी होती है. वन विभाग की इसपर निगरानी होती है.''-वरुण कुमार, स्थानीय

ये भी पढ़ें :-

तुतला वाटरफॉल पर पिकनिक मना रहे थे लोग, अचानक से बढ़ा पानी, देखें रेस्क्यू का डराने वाला VIDEO

Tutla Bhavani Waterfall: मूसलाधार बारिश के कारण वाटरफॉल ने लिया रौद्र रूप, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details