बगहा: बिहार के बगहा से गुजरने वाली गंडक नदी में दशकों बाद रिकॉर्ड पानी छोड़े जाने के बाद से कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बीच बगहा के नदी थाना अंतर्गत नवका टोला बिनवलिया गांव में भी लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसके बाद ग्रामीण द्वारा रतवल-धनहा को यूपी से जोड़ने वाली एनएच पर सड़क किनारे टेंट और तंबू लगाकर अपना गुजर बसर कर रहे है.
4 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया: मिली जानकारी के अनुसार, गंडक नदी में शनिवार रात 4 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद पश्चिमी चंपारण जिला समेत गोपालगंज, छपरा और मुजफ्फरपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दिया. इस बीच बगहा के नदी थाना अंतर्गत गंडक नदी की तराई किनारे बसे नवका टोला बिनवलिया गांव में भी बाढ़ आ गई. हालांकि प्रशासन ने मुनादी कर लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की सूचना दे दी थी. लिहाजा दियारा के कई इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे.
घरों तक बाढ़ का पानी आया:वहीं, इस बीच धनहा-रतवल पूल से होकर गुजरने वाली गंडक नदी से नैनाहा रेता समेत कई गांवों में पानी घुस गया, जिसमें नवका टोला बिनवलिया गांव भी शामिल हैं. इस गांव में लोगों के घरों में पानी घुसने के बाद ग्रामीणों ने एनएच किनारे तंबू लगाकर शरण लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि घरों तक बाढ़ का पानी आने के कारण तंबू में रहकर उन्हें अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है. अब तक मुखिया द्वारा चूड़ा और गुड़ का ही वितरण किया गया है. जबकि चार दिनों से वे सड़क किनारे ही बना खा रहे है और बच्चों का पेट पाल रहे है.