लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले रामनवमी की विशेष तैयारी हो रही है. राम जन्मोत्सव पर रामलला को नई पोशाक पहनाई जाएगी. वहीं विशेष श्रृंगार कर फल और मेवे का भोग लगाया जाएगा. जन्म के समय सूर्य की किरणों के जरिए सूर्य अभिषेक की भी तैयारी है. पर्यटन विभाग का अनुमान है कि रामनवमी के दिन औसत दिन से करीब 10 गुणा अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं.
प्राण प्रतिष्ठा के समय अयोध्या पहुंचने के लिए लखनऊ में चल रहीं 30 हजार से ज्यादा ट्रैवेल्स की गाड़ियां कम पड़ रही थीं. बीच में इसमें थोड़ी राहत देखने को मिली, लेकिन एक बार फिर से नवरात्रि नजदीक आते ही वही पुराना हाल हो गया है. आलम यह है कि चार से पांच दिन की लंबी वेटिंग चल रही है. यह वेटिंग 20 अप्रैल तक है. अयोध्या जाने के लिये ट्रैवेल्स की गाड़ियां लगभग फुल हो गई हैं.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पर रहे पहले रामनवमी को लेकर न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के दूसरे प्रदेशों में भी लोगों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. विशेष तौर पर दक्षिण भारत के राज्यों से रामनवमी के अवसर पर अयोध्या आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक है.
अभी प्रतिदिन करीब एक लाख श्रद्धालु आयोध्या पहुंच रहे हैं. नवरात्रि में यह संख्या कई गुना होने की संभावना है. ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि 90 फीसदी तक की बुकिंग अयोध्या जाने के लिए हो रही है. उन्होंने बताया कि बाहर से भी गाड़ियां मंगाने की कोशिश हो रही हैं, लेकिन वहां पर भी बुकिंग बंपर चल रही है. ट्रैवेल्स के अलावा ओला-ऊबर में चल रही गाड़ियों की भी प्री बुकिंग हो रही है.
ट्रैवेल्स संचालकों का कहना है कि सबसे ज्यादा दक्षिण भारत के राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की क्वेरी आ रही हैं. हालांकि अयोध्या में एयरपोर्ट शुरू होने और ट्रेनों से वहां सीधे पहुंचने की भी सुविधाएं हैं. इसके बाद भी लखनऊ में बुकिंग कम नहीं हो रही है. इसका कारण यह है कि अयोध्या सीधे पहुंचने वाली सुविधाएं कम पड़ रही हैं. ऐसे में लखनऊ आकर यहां से ट्रैवेल्स वाहनों की बुकिंग कर अयोध्या पहुंचने की कोशिशें लगातार जारी हैं.
पीयूष गुप्ता बताते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हाल के दिनों में धार्मिक पर्यटन बढ़ गया है. हालांकि नैनीताल और जिम कार्बेट जैसे लोकेशन जाने वालों की संख्या से इतर धार्मिक स्थलों का खूब भ्रमण हो रहा है. उन्होंने बताया कि अयोध्या के अलावा मथुरा, वाराणसी और नैमिषारण्य की भी बुकिंग हो रही है. नवरात्रि में इन शहरों में अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की तरफ से 14 से 20 अप्रैल तक अयोध्या जाने के लिए पूरे प्रदेश से स्पेशल बसें भी चलाई जा रही हैं.
रामलाल के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट पर टेक ऑफ और लैंडिंग की समय सीमा को 2 घंटे के लिए बढ़ाया है. आमतौर पर अयोध्या एयरपोर्ट पर दिन में एक ही समय फ्लाइट ऑपरेशन होते हैं. लेकिन बढ़े हुए ट्रैफिक को देखते हुए इसे हर दिन शाम 5 बजे से बढ़कर शाम 7 बजे कर दिया गया है. वही इस बार अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में लक्षद्वीप से भी लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ट्रस्ट की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु रामलाल के दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :राम मंदिर के प्रथम तल पर दिसंबर तक स्थापित हो जाएगा राम दरबार, सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक - Ayodhya Ram Temple