मेरठ:महाशिवरात्रि के पर्व पर देशभर की तरह मेरठ के भी शिवालयों में शिवभक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. भगवान भोलेनाथ के भक्त लगातार जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुंच रहे हैं. मेरठ कैंट स्थित पश्चिमी यूपी के सबसे प्रसिद्ध औघड़नाथ स्वयंभू मंदिर में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे हैं. माता पार्वती और भोलेनाथ के दर्शन पूजन करे दूर दूर से भक्त आ रहे हैं. दरअसल इस धर्मस्थल का अपना अलग ही महत्व है, जहां आने वाले भक्तों का मानना है कि यहां आकर उनकी हर मुराद पूर्ण हो जाती है.
बता दें कि इस मंदिर का अपना अलग ही इतिहास भी है. इसे 1857 की क्रांति का उदगम स्थल भी कहा जाता है. जलाभिषेक करने पहुंचे भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लगभग 1 किलोमीटर तक भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. मंदिर में हाल के दिनों में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा भी यहां अनेकों हस्तियां आकर मत्था टेक चुके हैं.