मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली प्रखंड में सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध गोरीगांवा के पास टूट गया. बताया जाता है कि पानी के दबाब को नहीं झेल पाया. मनरेगा से निर्मित रिंग बांध के टूटने से कई हजार हेक्टेयर खेत में बाढ़ का पानी फैल गया. उत्तरी सुगाव पंचायत के गोरीगांवा गाव के वार्ड नंबर एक लगभग 30 फीट में रिंग बांध टूटा है. रिंगबांध टूटने के कारण निचले इलाकों की ओर पानी का तेजी से फैलाव हो रहा है.
पिछले तीन दिनों से हो रही बारिशः मिली जानकारी के अनुसार सिकरहना नदी पर बाढ़ से बचाव के लिए सुगांव उत्तरी पंचायत में मनरेगा से रिंग बांध बनाया गया था. इधर पिछले तीन दिनों से नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और जिला में हुई भारी बारिश से सिकरहना नदी उफान पर है. उसके तटबंधों पर काफी दबाव था. सोमवार को सिकरहना नदी के पानी का काफी दबाव पड़ने से रिंग बांध लगभग 30 फीट में टूट गया. पानी का दबाव तेज होने के कारण इसके मरम्मत कार्य में परेशानी हो रही है.