बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध टूटा, हजारों हेक्टेयर खेत में फैल गया बाढ़ का पानी - Flood in Bihar - FLOOD IN BIHAR

Flood in Motihari : मोतिहारी के अलावा नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. सुगौली प्रखंड में सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध गोरीगांवा के पास टूट गया. कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Flood in Motihari
मोतिहारी में बांध टूटा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 7:32 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली प्रखंड में सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध गोरीगांवा के पास टूट गया. बताया जाता है कि पानी के दबाब को नहीं झेल पाया. मनरेगा से निर्मित रिंग बांध के टूटने से कई हजार हेक्टेयर खेत में बाढ़ का पानी फैल गया. उत्तरी सुगाव पंचायत के गोरीगांवा गाव के वार्ड नंबर एक लगभग 30 फीट में रिंग बांध टूटा है. रिंगबांध टूटने के कारण निचले इलाकों की ओर पानी का तेजी से फैलाव हो रहा है.

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिशः मिली जानकारी के अनुसार सिकरहना नदी पर बाढ़ से बचाव के लिए सुगांव उत्तरी पंचायत में मनरेगा से रिंग बांध बनाया गया था. इधर पिछले तीन दिनों से नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और जिला में हुई भारी बारिश से सिकरहना नदी उफान पर है. उसके तटबंधों पर काफी दबाव था. सोमवार को सिकरहना नदी के पानी का काफी दबाव पड़ने से रिंग बांध लगभग 30 फीट में टूट गया. पानी का दबाव तेज होने के कारण इसके मरम्मत कार्य में परेशानी हो रही है.

कई गांव प्रभावितः रिंग बांध टूटने से सिकरहना नदी का पानी उत्तरी सुगांव के अलावा, गोरीगांवा, लमउनियां समेत कई गांवों प्रभावित हो रहा. साथ हीं अगर रिंगबांध को मरम्मत करने में देरी हुई तो बाढ़ का पानी एनएच पर भी आ सकता है. गोरीगांवा के पास मनरेगा का रिंगबांध टूटने की सूचना मिलने के बाद उत्तरी सुगांव पंचायत के मुखिया रंजीत झा ने इसकी जानकारी सुगौली सीओ और जिला प्रशासन को दी है.

"बाढ़ नियंत्रण से जुड़े अभियंता को इसकी जानकारी दे दी गई है. क्षतिग्रस्त बांध के मरम्मत के लिए कहा गया है. मौके पर अंचलाधिकारी और मनरेगा पीओ पहुंचे हुए हैं. बांध के मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है."- श्वेता भारती, एसडीओ सदर

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details