हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

28 मार्च के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट पर डबल होगी फ्लाइट्स की संख्या, इस दिन से धर्मशाला-चंडीगढ़ फ्लाइट शुरू - Flights Number at Kangra Airport - FLIGHTS NUMBER AT KANGRA AIRPORT

Flight Number will Increase at Kangra Airport: कांगड़ा एयरपोर्ट पर अब जल्द ही फ्लाइट्स की संख्या डबल से ज्यादा होने वाली है. 28 मार्च को समर शेड्यूल जारी होने के साथ ही फ्लाइट्स की संख्या भी बढ़ जाएगी. इससे पहले टेस्ट मैच के समय इंडिगो और स्पाइसजेट ने अपनी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई थी. चंडीगढ़-धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई सेवा भी जल्द शुरू होने वाली है.

Flight Number will Increase at Kangra Airport
Flight Number will Increase at Kangra Airport

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 2:16 PM IST

धीरेंद्र सिंह, डायरेक्टर, कांगड़ा एयरपोर्ट

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार कांगड़ा एयरपोर्ट पर जल्द ही फ्लाइट्स की संख्या डबल से ज्यादा होने वाली है. वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट पर 10 से 12 फ्लाइट्स मूवमेंट अप एंड डाउन होती हैं. 28 मार्च के बाद जिनकी संख्या अब 20 से 24 तक पहुंचने की संभावना है. 28 मार्च को समर शेड्यूल जारी होने वाला है और गर्मियों में कांगड़ा घाटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होता है.

रोजाना 10 फ्लाइट्स की मूवमेंट

कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट पर अप-डाउन 10 फ्लाइट्स आती हैं. किसी दिन यह सेवाएं अप-डाउन 12 भी हो जाती हैं. एडिशनल फ्लाइट, नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स, चार्टर फ्लाइट्स तो पहले से ही आती हैं. वहीं, अब 28 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इन मौजूदा फ्लाइट्स का नंबर डबल से ज्यादा होने जा रहा है. यानी प्रतिदिन कांगड़ा एयरपोर्ट पर 20 से 24 फ्लाइट्स का आगमन होगा.

28 मार्च के बाद बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या

टेस्ट मैच के दौरान बढ़ी थी फ्लाइट्स की संख्या

इंडिगो और स्पाइसजेट ने कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए अपनी फ्लाइट्स बढ़ा दी हैं, जबकि एलायंस एयर विमानन की 2 ही फ्लाइट्स हैं. गौरतलब है कि धर्मशाला में इसी महीने हुए इंडिया और इग्लैंड के टेस्ट मैच के लिए इंडिगो ने 10 दिनों के लिए अपनी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई थी. वहीं, स्पाइसजेट ने करीब 5 दिनों के लिए फ्लाइट्स की संख्या में इजाफा किया था.

कांगड़ा एयरपोर्ट

2 अप्रैल से धर्मशाला-चंडीगढ़ फ्लाइट

कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इंडिगो एयरलांस चंडीगढ़-धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. जो कि 2 अप्रैल से शुरू होगी. हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, बुधवार और शनिवार को यह हवाई सेवा चंडीगढ़ से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए मुहैया रहेगी, जो कि दिन में एक ही समय मिलेगी. धीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा की काफी डिमांड आ रही थी. पहले चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा थी, जो बंद हो गई थी. पहले कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए चंडीगढ़ से हवाई सेवा एलायंस एयर विमानन देता था, लेकिन अब इंडिगो फ्लाइट्स के जरिए कांगड़ा एयरपोर्ट चंडीगढ़ से जुड़ेगा.

'28 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट फ्लाइट्स मूवमेंट में डबल से ज्यादा का इजाफा होगा. 2 अप्रैल से इंडिगो एयरलाइंस की धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, जो कि सप्ताह में तीन दिन चलेगी.' - धीरेंद्र सिंह, डायरेक्टर, कांगड़ा एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें: कांगड़ा एयरपोर्ट में बढ़ी पैसेंजर ग्रोथ, छोटा पड़ने लगा टर्मिनल, हर साल पहुंच रहे करीब 3 लाख यात्री

Last Updated : Mar 22, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details