झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली को देखते हुए रांची आने वाले विमानों के टिकट के दाम छू रहे आसमान, यात्रियों ने उड्डयन मंत्रालय से लगाई राहत की गुहार - Flight ticket prices Increased

Flight ticket prices increased due to Holi. पर्व-त्योहार के मौके पर दूसरे राज्यों और देशों से लोग अपने घर आते हैं. ऐसे में लोग समय की बचत के लिए हवाई सेवा का प्रयोग करते हैं. लेकिन त्योहार पर फ्लाइट के किराये में वृद्धि उनके लिए परेशानी का कारण बन जाता है.

flight ticket prices Increased due to Holi in Ranchi
रांची में हवाई यात्रियों ने उड्डयन मंत्रालय से फेस्टिवल के मौके पर किराया में राहत देने की मांग की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 6:13 PM IST

होली को फ्लाइट्स के किराए में बढ़ोतरी से यात्री परेशान

रांची: फागुन का महीना आते ही लोगों को अपने घरों की याद आती है. देश विदेश या अन्य राज्यों में नौकरी करने वाले लोग अपने परिवार के साथ होली मनाने अपने घर पहुंचते हैं. होली के दौरान घर पहुंचने के लिए ज्यादातर लोग समय की बचत के लिए हवाई सफर ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन लोगों को अपनी पसंद और आराम के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ रही है.

होली के मौके पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों से रांची के लिए उड़ान भरने वाले विमानों के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं. जो लोग मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे जैसे शहरों में नौकरी कर रहे हैं. उन्हें होली में रांची आने के लिए प्लेन की टिकट के लिए पहले से दो गुणा से चार गुणा ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि जिस तरह से फेस्टीव सीजन आते ही यात्रियों को टिकट के लिए मोटी रकम चुकानी पर रही है. इससे कहीं ना कहीं उनके बजट पर सीधा असर पर रहा है. यात्री नेहा सिंह बताती हैं कि फेस्टिवल आते ही जिस तरह से एयरलाइंस की टिकटों के दाम बढ़ जाते हैं. इस पर गवर्नमेंट को रेगुलेशन लाने की आवश्यकता है ताकि आम लोग भी होली जैसे पर्व के दौरान कम समय में अपने घर तक पहुंच सके.

वहीं यात्री उमा देवी ने बताया कि होली जैसे समय में हर कोई अपने घर आने की चाहत रखता है. ऐसे में स्पेशल फ्लाइट्स और स्पेशल ट्रेन की सुविधा वृहद स्तर पर मुहैया कराई जानी चाहिए. जिससे आम लोगों को राहत मिल सके. रांची की निजी टूर एंड ट्रैवल कंपनी के संचालक विद्या कुमार बताते हैं कि वर्तमान में रांची आने वाले विमान के टिकट की कीमत में अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली से रांची आने वाली टिकट की कीमत 11 से 15 हजार हो गई है जबकि आम दिनों में दिल्ली से रांची के टिकट की कीमत पांच हजार से छह हजार रुपए होती है. वहीं मुंबई से रांची आने वाली फ्लाइट में भी टिकट की कीमत दो गुणा बढ़ गई है, जो टिकट आम दिनों में सात से आठ हजार थी उसकी कीमत आज 18 हजार से 22 हजार रुपये हो गई है.

बेंगलुरु से रांची आने वाले फ्लाइट्स की टिकट के दाम में भी खासी बढ़ोतरी हुई है. टूर एंड ट्रैवल के संचालक विद्या कुमार ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए 11 से 17 हजार तक बेंगलुरु से रांची आने वाले विमान के टिकट के दाम देखे जा रहे हैं. जबकि आम दिनों में बेंगलुरु से रांची तक के लिए यात्रियों को मात्र सात हजार से आठ हजार रुपये देने पड़ते थे. वहीं हैदराबाद से रांची आने वाले विमान के टिकट के भी दाम सात हजार से आठ हजार रुपये बढ़ गए हैं.

वहीं टूर एंड ट्रैवल के संचालक विद्या कुमार ने बताया कि जो स्थिति वर्तमान में रांची आने वाले विमान में देखी जा रही है. वही स्थिति कुछ दिनों में रांची से जाने वाले विमानों में भी देखने को मिलेगी. क्योंकि जो लोग अपने-अपने कर्म स्थलों से लौटकर घर आ रहे हैं. उन्हें जब वापस जाना होगा तो उस समय भी टिकट के दाम में खासा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 30 मार्च के बाद ही टिकट के दाम में कमी देखने को मिल सकती है. फिलहाल त्योहारों के मौसम को देखते हुए दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों से आने वाले विमानों का किराया आसमान छू रहा है.

इसे भी पढे़ं- आपके बजट में होगी फ्लाइट की टिकट और एयरलाइन को भी होगा मुनाफा, जानें कब

इसे भी पढे़ं- नमो भारत ट्रेनों में होगी फिल्मों की शूटिंग, जानिए कितना देना पड़ेगा किराया

इसे भी पढे़ं- बढ़ते हवाई किराए पर चर्चा के लिए संसदीय पैनल ने निजी एयरलाइंस को किया तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details