लखनऊ:दुबई से काठमांडू आने वाली फ्लाईट को काठमांडू में ऑपरेशन कारणो से उतरने की परमिशन नहीं मिल सकी. काफी देर चक्कर लगाने के बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर कई घंटे रुकने के बाद काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया. इसी तरह लखनऊ एयरपोर्ट पर आने जाने वाली कई उड़ानें अपने समय से विलंबित रही.
मंगलवार सुबह 12:15 पर दुबई से काठमांडू आने वाली फ्लाइट दुबई की उड़ान संख्या एफजेड 573 अपने निर्धारित समय पर काठमांडू पहुंची. काठमांडू एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाने के बाद जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा विमान को उतारने की परमिशन नहीं मिली, तो विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. जहां कई घंटे रुकने के बाद विमान को वापस काठमांडू भेजा गया.
कुछ फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट:पुणे से लखनऊ एयरपोर्ट आने वाली इंडिगो कि विमान सुबह 6 के बजाय 7ः51 पर लखनऊ पहुंच सका. मुंबई से चलकर लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान संख्या अपने निर्धारित समय 12:40 के बजाय 13:32 पर पहुंची. बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइंस का विमान 15:55 के बजाय 16:57 पहुंचा तो वही, गोवा से लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान अपने निर्धारित समय 19:40 के बजाय 20:41 पहुंचा. इसके साथ ही दिल्ली से चलकर लखनऊ आने वाला एयर इंडिया का विमान 20:05 के बजाय 21:20 पर लखनऊ पहुंचा. इसी तरह मुंबई से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 22:55 के बजाय 12:16 पर आने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-बनारस से नेपाल के लिए अब हफ्ते में 3 दिन फ्लाइट; किराया भी किफायती, टूरिस्ट बढ़े, मिल सकती है एक और उड़ान - Varanasi to Nepal flights
लखनऊ की सभी फ्लाइट ने देरी से भरी उड़ान:लखनऊ से कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 6:25 के बजाय 7:33 पर उड़ान भर सका. इसी तरह लखनऊ से दुबई जाने वाला फ्लाइ दुबई का विमान सुबह 7:25 के बजाय 8:12, तो वही लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 9:05 के बजाए 9:56 निकला. इसके साथ ही लखनऊ से मुंबई जाने वाली आकाशा एयरलाइंस की विमान सुबह 11:35 के बजाय 12:46,तो वही इंडिगो की ही मुंबई जाने वाली विमान दोपहर 13:30 के बजे 14:25 उड़ान भरी.