ETV Bharat / state

सहारनपुर में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - SAHARANPUR NEWS

राहगीरों ने मिट्टी डालकर किया आग बचाने का प्रयास, लेकिन कुछ ही देर में राख हो गई कार.

सहारनपुर में चलती कार बनी आग का गोला.
सहारनपुर में चलती कार बनी आग का गोला. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 5 hours ago

सहारनपुर: बेहट इलाके में शनिवार देर रात एक चलती कार आग का गोला बन गई. चालक ने फुर्ती दिखाई और वह कार से कूद गया. इधर, राहगीरों ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लपटें उठने लगी और कुछ ही देर में आग जलकर पूरी तरह खाक हो गई. बताया जाता है कि तकनीकी समस्या के चलते कार में आग लग गई थी. इस मामले में कार चालक ने पुलिस को तहरीर दी है.

सहारनपुर में चलती कार बनी आग का गोला. (Video Credit; ETV Bharat)

बताते हैं कि कस्बे के कस्साबान निवासी वसीम अहमद पुत्र उजैर अहमद अपनी कार से पटनी गांव से लौट रहा था. जैसे ही वह बेहट कादरपुर रोड पर कस्बे के निकट पहुंचा अचानक कार में आग लग गई. आग लगते देख वसीम कार से कूद गया. वसीम ने शोर मचाया तो गुजर रहे राहगीर उसकी मदद के लिए दौड़े. हालांकि तब तक आग फैल चुकी थी. कुछ ही देर में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. लपटें निकलने लगीं और कार धू-धूकर जलने लगी. राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. लोग मिट्टी फेंकते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

सूचना पर पुलिस भी पहुंची. आग लगने के पीछे कार में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद कार चालक वसीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में किसानों का ट्रैक्टर तोड़ प्रदर्शन; कलेक्ट्रेट गेट को गिराया और एडीएम को कुचलने की कोशिश, जमकर हंगामा - PROTEST IN SAHARANPUR

सहारनपुर: बेहट इलाके में शनिवार देर रात एक चलती कार आग का गोला बन गई. चालक ने फुर्ती दिखाई और वह कार से कूद गया. इधर, राहगीरों ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लपटें उठने लगी और कुछ ही देर में आग जलकर पूरी तरह खाक हो गई. बताया जाता है कि तकनीकी समस्या के चलते कार में आग लग गई थी. इस मामले में कार चालक ने पुलिस को तहरीर दी है.

सहारनपुर में चलती कार बनी आग का गोला. (Video Credit; ETV Bharat)

बताते हैं कि कस्बे के कस्साबान निवासी वसीम अहमद पुत्र उजैर अहमद अपनी कार से पटनी गांव से लौट रहा था. जैसे ही वह बेहट कादरपुर रोड पर कस्बे के निकट पहुंचा अचानक कार में आग लग गई. आग लगते देख वसीम कार से कूद गया. वसीम ने शोर मचाया तो गुजर रहे राहगीर उसकी मदद के लिए दौड़े. हालांकि तब तक आग फैल चुकी थी. कुछ ही देर में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. लपटें निकलने लगीं और कार धू-धूकर जलने लगी. राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. लोग मिट्टी फेंकते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

सूचना पर पुलिस भी पहुंची. आग लगने के पीछे कार में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद कार चालक वसीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में किसानों का ट्रैक्टर तोड़ प्रदर्शन; कलेक्ट्रेट गेट को गिराया और एडीएम को कुचलने की कोशिश, जमकर हंगामा - PROTEST IN SAHARANPUR

Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.