सहारनपुर: बेहट इलाके में शनिवार देर रात एक चलती कार आग का गोला बन गई. चालक ने फुर्ती दिखाई और वह कार से कूद गया. इधर, राहगीरों ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लपटें उठने लगी और कुछ ही देर में आग जलकर पूरी तरह खाक हो गई. बताया जाता है कि तकनीकी समस्या के चलते कार में आग लग गई थी. इस मामले में कार चालक ने पुलिस को तहरीर दी है.
बताते हैं कि कस्बे के कस्साबान निवासी वसीम अहमद पुत्र उजैर अहमद अपनी कार से पटनी गांव से लौट रहा था. जैसे ही वह बेहट कादरपुर रोड पर कस्बे के निकट पहुंचा अचानक कार में आग लग गई. आग लगते देख वसीम कार से कूद गया. वसीम ने शोर मचाया तो गुजर रहे राहगीर उसकी मदद के लिए दौड़े. हालांकि तब तक आग फैल चुकी थी. कुछ ही देर में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. लपटें निकलने लगीं और कार धू-धूकर जलने लगी. राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. लोग मिट्टी फेंकते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
सूचना पर पुलिस भी पहुंची. आग लगने के पीछे कार में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद कार चालक वसीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस जांच कर रही है.