पटना: 15 अगस्त 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस अवसर पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ ही साथ इस साल स्वतंत्रता दिवस पर सभी महादलित टोला में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार की तरफ से किया जाना है. इसकी तैयारियां सभी जगह जोर सोर से चल रही है. दानापुर थाना क्षेत्र के लखनीबीघा के महादलित बस्ती में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 72 वर्षीय राम आशीष राम ध्वजारोहण करेंगे.
"दानापुर के लखानी बिगहा गांव में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही साथ तमाम मंत्री और अन्य अधिकारियों के पहुंचने की संभावना है. इसकी तैयारी का निरीक्षण करने आये हैं."- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम
लोगों में खुशी का माहौलः जिसको लेकर महादलित टोला के लोगों में खुशी का माहौल है. लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव आने की खबर और पास से देखने को लेकर उत्साहित हैं. इसको लेकर आज पटना के डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी पश्चिमी दलबल के साथ दानापुर के लखनी बीघा स्थित महादलित टोला का निरीक्षण किया. जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महादलित बस्ती के 72 वर्षीय राम आशीष राम झंडोतोलन करेंगे.
प्रशासन कर रही तैयारीः प्रशासन इसको के मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुट गई है. पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि महादलित टोले में दानापुर के लखानी बिगहा गांव में 15 अगस्त को झंडातोलन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही साथ तमाम मंत्री और अन्य अधिकारियों के पहुंचने की संभावना है. इसलिए झंडोत्तोलन के कार्यक्रम सुचारु रूप से हो उसका निरीक्षण करने आज दानापुर पहुंचे हैं. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है.
इसे भी पढ़ेंःबहुत ही जरूरी जानकारी है, क्या आप जानते हैं तिरंगा को कब फहराया जाता है और कब ध्वजारोहण होता है? - INDIAN NATIONAL FLAG