नई दिल्ली:उत्तरी बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीते 24 मार्च को एक पांच साल की बच्ची के अचानक लापता होने की जानकारी, उसके माता-पिता ने पुलिस को दी थी. मामले में जांच शुरू होने के बाद, पास ही की एक फैक्ट्री के अंदर बच्ची का शव खून से लथपथ हालत में मिला. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले में कार्रवाई शुरू की.
पुलिस को शव की हालत समझते देर नहीं लगी की बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देकर उसकी हत्या की गई है. मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो आरोपी के बारे में पता चला. फुटेज में एक व्यक्ति बच्ची को अगवा कर ले जाते हुए देखा गया, जिसकी पहचान टोटन लोहार नामक व्यक्ति के रूप में हुई. साथ ही यह भी पता चला कि वह फैक्ट्री में ही रहा करता था.