उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदि कैलाश यात्रा के लिए गजब का उत्साह, अब तक 5 हजार यात्री कर चुके दर्शन - Adi Kailash Yatra 2024 - ADI KAILASH YATRA 2024

Adi Kailash Yatra in Uttarakhand उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के साथ ही आदि कैलाश यात्रा भी चल रही है. अभी तक 5 हजार यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं. आदि कैलाश यात्रा जाने के लिए इनरलाइन पास जारी किया जा रहा है.

ADI KAILASH YATRA 2024
आदि कैलाश यात्रा 2024 (फोटो- ईटीवी भारत/सूचना विभाग)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 10:03 PM IST

Updated : May 22, 2024, 11:09 PM IST

जानकारी देतीं पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी (वीडियो- सूचना विभाग)

पिथौरागढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश दर्शन के बाद दर्शन करने वालों की होड़ लगी हुई है. यही वजह है कि अभी तक 5 हजार यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं. अभी तक यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाते थे, लेकिन यह यात्रा बंद है. ऐसे में यात्री अब आदि कैलाश और ॐ पर्वत के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, आदि कैलाश यात्रा को लेकर पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने बैठक ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने ली बैठक:वर्तमान में जारी आदि कैलाश यात्रा 2024 को देखते हुए पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्वास्थ्य, राजस्व, एलआईयू आदि विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार बैठक की. बैठक में डीएम जोशी ने सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ॐ पर्वत (ॐ पर्वत (फोटो- ईटीवी भारत))

आदि कैलाश यात्रा के लिए जारी किया जा रहा इनरलाइन पास: डीएम रीना जोशी ने बताया कि अभी तक 5000 यात्री आदि कैलाश यात्रा के दर्शन कर चुके हैं. आदि कैलाश यात्रा के लिए इनरलाइन पास जारी किया जा रहा है, जो भी यात्री आदि कैलाश यात्रा करना चाहते है, वो इनरलाइन पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

धारचूला और गूंजी में होगा फिटनेस चेकअप: डीएम जोशी ने आदि कैलाश यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का धारचूला और गूंजी में फिटनेस चेकअप अनिवार्य रूप से करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए. ताकि, उच्च हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने पर किसी भी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से न जूझना पड़े.

ज्योलीकांग और गुंजी डॉक्टर होंगे तैनात:उन्होंने सीएमओ को ज्योलीकांग (जौलीकांग) और गुंजी में एक-एक डॉक्टर के साथ गुंजी में एक एंबुलेंस की तैनाती करने को कहा. साथ ही सभी आवश्यक स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि, उच्च हिमालयी क्षेत्र में यात्रियों को स्वास्थ्य समस्या होने पर समय पर उपचार मिल सके.

आदि कैलाश (आदि कैलाश (फोटो- X@narendramodi))

किसी भी यात्री की न हो मौत: डीएम जोशी ने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर यात्री दलों के साथ जाने वाले गाइडों को प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार की ट्रेनिंग दें. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जीवन रक्षक संसाधनों के अभाव में किसी भी यात्री की जान नहीं जानी चाहिए.

शाम 3 बजे के बाद धारचूला से ऊपर नहीं जाएंगे यात्री:वहीं, डीएम जोशी ने धारचूला एसडीएम को निर्देश दिए कि यात्री वाहन 3 बजे के बाद धारचूला से ऊपर न जाए. जबकि, शाम 4 बजे के बाद गुंजी से नीचे धारचूला न आएं. उन्होंने गुंजी में यात्रियों के ठहरने के लिए सर्किट हाउस बनाए जाने को लेकर जगह चिन्हित करने को कहा. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में यात्रियों के ठहरने के लिए हट्स आदि का प्रबंध करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 22, 2024, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details