पिथौरागढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश दर्शन के बाद दर्शन करने वालों की होड़ लगी हुई है. यही वजह है कि अभी तक 5 हजार यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं. अभी तक यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाते थे, लेकिन यह यात्रा बंद है. ऐसे में यात्री अब आदि कैलाश और ॐ पर्वत के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, आदि कैलाश यात्रा को लेकर पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने बैठक ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी ने ली बैठक:वर्तमान में जारी आदि कैलाश यात्रा 2024 को देखते हुए पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्वास्थ्य, राजस्व, एलआईयू आदि विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार बैठक की. बैठक में डीएम जोशी ने सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
आदि कैलाश यात्रा के लिए जारी किया जा रहा इनरलाइन पास: डीएम रीना जोशी ने बताया कि अभी तक 5000 यात्री आदि कैलाश यात्रा के दर्शन कर चुके हैं. आदि कैलाश यात्रा के लिए इनरलाइन पास जारी किया जा रहा है, जो भी यात्री आदि कैलाश यात्रा करना चाहते है, वो इनरलाइन पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
धारचूला और गूंजी में होगा फिटनेस चेकअप: डीएम जोशी ने आदि कैलाश यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का धारचूला और गूंजी में फिटनेस चेकअप अनिवार्य रूप से करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए. ताकि, उच्च हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने पर किसी भी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से न जूझना पड़े.