दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: गैंगस्टर एक्ट में वांछित पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - fraud accused arrested - FRAUD ACCUSED ARRESTED

नोएडा सेक्टर-63 पुलिस ने चाइनीज लोन ऐप के जरिए ठगी करने वाले पांच हजार के इनामी को धर दबोचा है. आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी रजनीश झा के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 9:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: चाइनीज लोन ऐप को आधार बनाकर ठगी करने वाले पांच हजार के इनामी आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. बीते एक साल से आरोपी गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में फरार चल रहा था. उसके दो साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी लोन लेने वाले लोगों से कई गुना वसूली करने के लिए अश्लील व एडिटेड फोटो भेजता था.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी रजनीश झा के रूप में हुई है. थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद वह अलग-अलग जगहों पर ठिकाने बदलकर रह रहा था. हाल के दिनों में उसने दिल्ली में ठिकाना बनाया हुआ था. रजनीश अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी चाइनीज लोन ऐप के लिए कॉल सेंटर संचालित करता था. आरोपी रजनीश चाइनीज लोन ऐप के लिए कलेक्शन का काम करता था.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में युवक की चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन को दबोचा, जानें किस बात पर की हत्या

चाइनीज लोन ऐप से लोन लेने वाले का आरोपी रजनीश डाटा बनाता था. इनका नंबर लेकर व्हाट्ïसएप पर फोन कर कई गुना रकम मांगता था. इस दौरान वह डराने धमकाने के लिए फोटो व वीडियो को एडिट कर अश्लील बनाकर लोन लेने वालों के पास भेजता था. इसके बाद भी जब कोई दो से तीन गुना रकम नहीं देता था, तब रजनीश आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पीड़ितों के मित्रों व रिश्तेदारों को भेजने के नाम पर प्रताड़ित करता था. इसके बाद दस गुना तक रकम वसूलता था.

50 से अधिक लोगों को ठग चुका है
कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने करीब एक वर्ष पहले इस फर्जी लोन ऐप गिरोह का खुलासा करते हुए कॉल सेंटर पकड़ा था. गिरोह में चार लोग शामिल थे. दो को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. गिरफ्त में आए रजनीश ने फरार आरोपी के बारे में कई अहम जानकारी दी है. अनुमान के मुताबिक रजनीश 50 से अधिक लोगों को ब्लैकमेल कर रकम वसूल चुका है.

ये भी पढ़ें:चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक अपराधी पैर में गोली लगने से घायल तो दूसरा फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details