झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड राजद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पांच अहम प्रस्ताव पारित, झारखंड में चार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी

Jharkhand RJD executive meeting in Ranchi. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड राजद तैयारी में जुट गया है. इसके तहत रांची में झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें मौजूद राजद के वरीय नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद कुल पांच अहम प्रस्ताव पारित किए.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-January-2024/jh-ran-06-rjdpradeshkarykarini-7210345_20012024205342_2001f_1705764222_896.jpg
Jharkhand RJD Executive Meeting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 10:24 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की राज्य कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश राजद कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने की. बैठक में प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, बिहार में मंत्री रहे श्याम रजक, भोला यादव भी शामिल हुए. राजद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें झारखंड में 14 में से 04 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव शामिल है. बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि सभी पारित प्रस्ताव की प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सौंपी जाएगी और वह जो भी निर्णय लेंगे वह माना जाएगा.

झारखंड राजद की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पारित

  1. लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनता दल चार लोकसभा सीट पलामू , चतरा, कोडरमा और गोड्डा से चुनाव लड़े. यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया.
  2. झारखंड प्रदेश और पूरे देश में जातीय जनगणना और आर्थिक सर्वे कराया जाए. अगर केंद्र की सरकार यह नहीं कराती है तो बिहार सरकार की तरह हेमंत सोरेन सरकार जातीय जनगणना कराएं. यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हो गया.
  3. झारखंड में राजद का सदस्यता अभियान अनवरत चलता रहे. यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मत पारित हो गया.
  4. झारखंड की सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर बीएलए नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित.
  5. झारखंड में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए संभावित सीटों पर पार्टी का सघन कार्यक्रम जल्द शुरू करने का प्रस्ताव पारित.

देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति कर रही है भाजपा-जयप्रकाश नारायण यादवःझारखंड प्रदेश राजद कार्यकारिणी की बैठक में झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता सामाजिक न्याय कि पार्टी है. लालू प्रसाद की नीति और सिद्धांत वास्तव में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर की नीति सिद्धांत हैं. राजद नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर कर रही है. वह भारतीय संविधान के ढांचे को तहस-नहस करना चाहती है, लेकिन राजद समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर ऐसा नहीं होने देगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश में भी निर्णायक लड़ाई लड़ेगा. जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि पूरे देश में महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार और बेहाल हैं, देश पर विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ धर्म के नाम पर समाज को बांट रही है. इसे राष्ट्रीय जनता दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी हो जातीय जनगणना-भोला यादवःवहीं राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना होनी चाहिए .जनगणना के आधार पर ही राज्य में पिछड़ों के आरक्षण तय करने की मांग राजद सरकार से करेगा. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार जातीय जनगणना नहीं कराती है, तो राज्य सरकार जातीय जनगणना अपने खर्च पर कराएं. भोला यादव ने कहा कि झारखंड में राजद के मानने और चाहने वाले की संख्या लाखों में है .यहां चिन्हित कर और पार्टी से जोड़ कर संगठन को मजबूत और धारदार बनाने की जरूरत है.

हर विधानसभा में बनाए बूथ लेवल एजेंट-श्याम रजकः राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में बीएलए बनाकर एक माह के अंदर पार्टी कार्यालय को इसकी सूचना देंगे. विधानसभा स्तर कार्यक्रम करने और चुनाव की तैयारी में लग जाने का भी आह्वान भोला यादव ने किया. भोला यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का राज्य में जनाधार काफी मजबूत है. पूर्व में यहां राजद ने 13 -14 सीटों पर जीत हासिल किया है. वर्ष 2024 के चुनाव में वही पुराने राष्ट्रीय जनता दल की याद को ताजा करना है. पूरी मजबूती के साथ लोकसभा और विधानसभा के सीटों पर जीत दर्ज करनी है.

संगठन की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ता-संजय प्रसाद यादवः प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन का रीढ कार्यकर्ता होता है, इसलिए एक -एक कार्यकर्ता के सम्मान के लिए जो भी लड़ाई लड़नी होगी, वह लड़ी जाएगी.बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सुरेश पासवान,पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, घुरन राम, पूर्व प्रदेश अभय सिंह, प्रदेश राजद युवा अध्यक्ष रंजन यादव, मुख्य उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, अनिता यादव, लक्ष्मण यादव, महिला राजद प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी ही उपस्थित रहीं.

इन्होंने ग्रहण की राजद की सदस्यताःकार्यकारिणी की बैठक के बाद मिलन समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता कैलाश यादव, आबिद अली, अर्जुन यादव, नंदन यादव, प्रणव कुमार बबलू, संतोष यादव, संतोष कुमार, मोहसिन अंसारी, शारदा देवी, राम शरण शर्मा, सुरेश राय आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा लोकसभा स्तरीय युवा मिलन सम्मेलन में शामिल हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा-देश में झूठ और फरेब की राजनीति करने वालों को करें बेनकाब

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय को मनरेगाकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, लंबित मांगों को पूरा कराने की लगाई गुहार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ जारी, CM आवास में मौजूद सत्ताधारी विधायक मंत्रियों की बढ़ी बेचैनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details