झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसे में पांच घायल, तीन की हालत गंभीर - PALAMU ROAD ACCIDENT

पलामू के अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

five-people-injured-in-road-accidents-of-palamu
घटना की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2024, 8:59 AM IST

पलामू:जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग इलाकों में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें तीन का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि एक की हालत स्थिर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ मोड़ के पास की है. जहां तेज रफ्तार में जा रही एक हाइवा ने ऑटो में सीधा टक्कर मार दी. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला. घायल ऑटो चालक अनिल राम को छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया.

वहीं, दूसरी घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा बाजार जाने वाले रस्ते सरईडीह मोड़ की है. सरईडीह मोड़ के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक बाइक नौडीहा बाजार से छत्तरपुर की ओर आ रही थी कि तभी विपरीत दिशा से जा रही एक बाइक ने सीधी टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

जबकि तीसरी सड़क दुर्घटना फोरलेन के हेसला सर्विस रोड में एक युवक बिकी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. युवक का फिलहाल छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि जिले में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. प्रशासन ओर ट्रैफिक नियम की अनदेखी और तेज रफ्तार के कारण यहां हर दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:पाकुड़ में सड़क दुर्घटना: ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - ROAD ACCIDENT

ये भी पढ़ें:पलामू के मनातू में बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details