पलामू:जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग इलाकों में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें तीन का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि एक की हालत स्थिर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ मोड़ के पास की है. जहां तेज रफ्तार में जा रही एक हाइवा ने ऑटो में सीधा टक्कर मार दी. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला. घायल ऑटो चालक अनिल राम को छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया.
वहीं, दूसरी घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा बाजार जाने वाले रस्ते सरईडीह मोड़ की है. सरईडीह मोड़ के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक बाइक नौडीहा बाजार से छत्तरपुर की ओर आ रही थी कि तभी विपरीत दिशा से जा रही एक बाइक ने सीधी टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.