छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के दिन सरगुजा में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT ON MAHASHIVRATRI

सरगुजा में महाशिवरात्रि के दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. 5 लोग घायल हैं

ROAD ACCIDENT ON MAHASHIVRATRI
महाशिवरात्रि के दिन सड़क हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 6:04 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 8:23 PM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बोलेर और कंटेनर के बीच भिड़ंत होने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र में हुआ है.

लोगों ने वाहनों में लगाई आग:हादसे के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से भाग गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशुनपुर गांव के पास हुई. लोग महाशिवरात्रि के अवसर पर किलकिला में एक शिव मंदिर में पूजा करने के बाद रेवापुर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बोलेरो, विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से टकरा गई.

सरगुजा में सड़क दुर्घटना (ETV BHARAT)

चार लोगों की मौके पर हुई मौत: पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान राजकुमार अगरिया (55), उनकी बेटी अंजलि (25), सूरज अगरिया (14) और एक वर्षीय लड़के माही के रूप में हुई है. इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं. घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से एक, आयुष (12) को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जो अपना वाहन छोड़कर भाग गया. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी.

दरिमा के रेवापुर इलाके के लोग महाशिवरात्रि पर किलकिला धाम दर्शन के लिए एसयूवी से गए थे. वहां से लौटने के दौरान सीतापुर के मंगारी के पास उनके वाहन की टक्कर कंटेनर से हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. जिनमें एक बच्चा, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है- अनमोलक विवेक ढिल्लों, एडिशनल एसपी, सरगुजा

सीएम ने हादसे पर दुख जताया:यह हादसा नेशनल हाइवे 43 पर विशुनपुर गांव के प्लांट के पास दोपहर को हुआ है. CM विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत पर दुख जताया है. सीएम ने घायलों के तत्काल इलाज के निर्देश दिए हैं. सीएम साय ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा कि ''ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं.''

सीएम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट: सीएम साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में बोलेरो-कंटेनर के बीच हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है. हादसे में 6 लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की भी खबर है. सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सीएम का यह पोस्ट हादसे के वक्त का है. हादसे के बाद अस्पताल में एक और शख्स की जान चली गई है. इस तरह मरने वालों की संख्या पांच हो गई.

धमतरी में बड़ा सड़क हादसा, नाती को स्कूल छोड़कर आ रही दादी की मौत

छत्तीसगढ़ में हादसों का रविवार, रायपुर में ट्रक ड्राइवर जिंदा जला, जीपीएम में बाइक सवार की मौत

धमतरी के कुरुद में सड़क हादसा, एक की मौत, पांच घायल

तेलंगाना सुरंग हादसा: टनल में फंसे 8 लोगों को बचाने उतर सकते हैं मार्कोस कमांडो

Last Updated : Feb 26, 2025, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details