सरगुजा:छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाट किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आए दिन मैनपाट में सैलानियों का तांता लगा रहता है. हाल ही में मैनपाट महोत्सव में पहुंचे पर्यटन मंत्री ने मैनपाट का विकास करने के लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा की. इसी के तहत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो रविवार को मैनपाट दौरे पर पहुंचे.
रामकुमार टोप्पो का मैनपाट दौरा: विधायक दिन भर मैनपाट के अलग अलग पर्यटन स्थलों के साथ ही कई नए पर्यटन स्थलों का दौरा करते नजर आए. विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि मैनपाट में पर्यटन की बहुत सारी संभावनाएं हैं जिसे अब तक चिन्हित नहीं किया गया, ऐसे कई जगह है जहां पर्यटक अब तक पहुंच ही नहीं पाए हैं. टोप्पो ने ऐसे पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर मैनपाट का और विकास करने की बात कही.
नए पर्यटक पॉइंट की खोज पर आज मेरा मैनपाट का विशेष दौरा था. पांच नए पॉइंट्स को चिन्हित किया गया, जो दूसरे पर्यटन स्थल से और ज्यादा खूबसूरत है. इन्हें विकसित करने पर ज्यादा से ज्यादा पर्यटक वहां पहुंच सकेंगे. आने वाले दिनों में इन प्वाइंट्स का विकास किया जाएगा. रामकुमार टोप्पो, सीतापुर विधायक
मैनपाट में कहां कहां घूमे:छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मेंप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में हर साल हजारों सैलानी दूर दूर से पहुंचते हैं. गर्मी के दिनों के साथ ही दिसंबर जनवरी में यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है. मैनपाट चारों ओर हरियाली और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरी खूबसूरत जगह है. यहां देखने वाले प्रमुख जगह, जलजली, उल्टापानी, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट है. आने वाले दिनों में यहां पर्यटन का और विकास किया जाएगा.