बांका:बिहार के बांका में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया. इस घटना में पति-पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर किया गया है. परिजनों के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर दंपती ने ये कदम उठाया है.
पति-पत्नी समेत 5 लोगों ने खाया जहर: घटना जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की है. जहां आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया है. इन सभी ने खाने में जहर मिलाकर खा लिया. जिस वजह से पति-पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई है. वहीं बच्चों का गंभीर हालत में भागलपुर में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान कन्हैया महतो, उसकी पत्नी गीता देवी और बेटे धीरज कुमार के रूप में हुई है, जबकि बेटी सविता कुमारी और राकेश कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है.
कर्ज के कारण उठाया ये कदम:घटना को लेकर मृतक की बेटी सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां बहुत परेशान रहते थे. कल पहले मेरे दोनों भाइयों को और फिर मुझे खिलाने के बाद मां और पिताजी ने भी अनाज में डालने वाली टिकिया खा लिया. जिस वजह से मां और पिताजी की मौत हो गई.
"मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्जा हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा कि मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है, मैं अब जी नहीं सकता. पहले मेरे दोनों भाइयों फिर मुझे और फिर खुद मां-पिताजी ने अनाज में डालने वाली टिकिया खा लिया. हालांकि मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने मुंह में लेने के बाद टिकिया उगल दिया."-सविता कुमारी, मृतक की बेटी