छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में मिला 5 किलो का जिंदा बम, एरिया डोमिनेशन पर निकली थी फोर्स - FIVE KG LIVE BOMB FOUND IN BIJAPUR

गंगालूर थाना इलाके में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने बम लगाया था.

force had gone out for area domination
बीजापुर में मिला 5 किलो का जिंदा बम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2025, 6:02 PM IST

बीजापुर:नक्सली अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम देने की साजिश रची. माओवादियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए मुतवेंडी कैंप के पास पांच किलो का IED प्लांट किया था. मुतवेंडी कैंप से निकले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने एरिया डोमिनेशन के दौरान बम को खोज निकाला. समय रहते अगर बम को नहीं खोजा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

5 किलो IED डिफ्यूज: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले. जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग की टीम भी साथ निकली. फोर्स जब मुतवेंडी मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर पहुंची तो उनको कुछ संदेह नजर आया. जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए इलाके को खंगालना शुरु किया. तभी जवानों को जमीन में छिपाकर लगाए गए इलेक्ट्रिक वायर नजर आए. डिमाइनिंग की टीम ने तक्काल बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.

बम में लगा था प्रेशर स्वीच: जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने प्रेशर बम को प्लांट किया था. बीते दिनों बीजापुर में डीआरजी की गाड़ी आईईडी की चपेट में आ गई थी. घटना में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे. गाड़ी का ड्राइवर भी विस्फोट में मारा गया था. बीजापुर की घटना के बाद से जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान भारी सतर्कता बरत रहे हैं.

बीजापुर में नक्सलियों की सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग, 20 KG का IED मिला
बीजापुर के तर्रेम और गंगालूर में 3 IED बरामद, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज
बीजापुर IED ब्लास्ट: शहीद जवानों की गाड़ी चला रहे राणा के शरीर का दूसरा हिस्सा मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details