पटना: बिहार में गर्मी की तपिश बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. वहीं, पटना में इन दिनों आग लगने से लोग सहमे हुए है. ताजा मामला राजधानी पटना के दानापुर से सामने आ रही है. जहां गंगहरा पंचायत के फुटानी बाजार स्थित उत्तरी क्षेत्र में पांच झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.
पांच झोपड़ीनुमा घर में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, आग दानापुर दियारा के गंगहारा पंचायत स्थित फुटानी बाजार स्थित पांच झोपड़ीनुमा घर में लगी. जहां खाना बनाने के दौरान सिपाही राम के एक झोपड़ीनुमा घर में सबसे पहले आग लग गई, जिसके बाद देखते ही देखते उनके घर से सटे पांच अन्य घरों में भी आग लग गई.
काफी मशक्कत के बाद पाया काबू: वहीं, स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. जिसके बाद अकिलपुर थाना को इसकी सूचना दी गई, बाद में पुलिस ने मौके पर छोटी दमकल की गाड़ी पहुंचाई, जिसके सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.