हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"बम रखा है, उड़ा देंगे", हरियाणा के 5 होटलों को मिली ख़तरनाक धमकी - GURUGRAM HOTELS BOMB THREAT

हरियाणा के गुरुग्राम के 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ईमेल के जरिए होटलों के प्रबंधन को धमकी भेजी गई.

Five hotels in Gurugram received bomb threats via email
गुरुग्राम के 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2024, 7:11 PM IST

गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम के 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये पांचों होटल शहर के अलग-अलग लोकेशन पर हैं. ई-मेल के जरिए होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है.

होटलों को बम से उड़ाने की धमकी :गुरुग्राम शहर के अलग-अलग जगहों पर स्थित मशहूर पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दरअसल आज सुबह होटल प्रबंधन के पास एक ई-मेल आया जिसमें होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ई-मेल में कहा गया कि होटलों के अंदर बम रखा है और कोई भी नहीं बचेगा. इसके बाद होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर गुरुग्राम पुलिस भी अलर्ट हो गई और मौके पर बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड समेत आला अधिकारियों को भेजा गया. पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी, ऐसे में पुलिस ने होटलों को पहले पूरी तरह से खाली करा लिया और फिर बारी-बारी से सर्च ऑपरेशान चलाया गया.

ई-मेल को ट्रेस करने की कोशिश :पुलिस ने होटलों में सर्चिंग की लेकिन गुरुग्राम पुलिस को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली होटल के अंदर नहीं मिली. पुलिस की जांच के बाद साफ हो गया कि डराने के लिए HOAX ई-मेल भेजा गया था. पुलिस अब भेजे गए ई-मेल की जांच में जुट गई है. ई-मेल के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. अब ये तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि किसी ने जानबूझकर इस तरह का ई-मेल भेजा या किसी ने शरारत के तौर पर होटलों को बम से उड़ाने का ई-मेल होटल प्रबंधन को भेजा.

पहले मॉल को उड़ाने की मिली थी धमकी :आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह से बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो. 4 महीने पहले भी गुरुग्राम के एक मशहूर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद वहां भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला था. अब एक बार फिर से इस तरह की धमकी होटलों को मिली है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :PM नरेंद्र मोदी ने पानीपत में बीमा सखी योजना लॉन्च की, बोले- एक है तो सेफ हैं को हरियाणा ने अपनाया

ये भी पढ़ें :जानिए कौन हैं रेखा शर्मा, जिसे बीजेपी ने हरियाणा से बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार

ये भी पढ़ें :मौत से पहले का वीडियो, मस्ती में गा रहे थे तीनों दोस्त,अचानक हुआ खौफनाक हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details