गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम के 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये पांचों होटल शहर के अलग-अलग लोकेशन पर हैं. ई-मेल के जरिए होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है.
होटलों को बम से उड़ाने की धमकी :गुरुग्राम शहर के अलग-अलग जगहों पर स्थित मशहूर पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दरअसल आज सुबह होटल प्रबंधन के पास एक ई-मेल आया जिसमें होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ई-मेल में कहा गया कि होटलों के अंदर बम रखा है और कोई भी नहीं बचेगा. इसके बाद होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर गुरुग्राम पुलिस भी अलर्ट हो गई और मौके पर बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड समेत आला अधिकारियों को भेजा गया. पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी, ऐसे में पुलिस ने होटलों को पहले पूरी तरह से खाली करा लिया और फिर बारी-बारी से सर्च ऑपरेशान चलाया गया.
ई-मेल को ट्रेस करने की कोशिश :पुलिस ने होटलों में सर्चिंग की लेकिन गुरुग्राम पुलिस को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली होटल के अंदर नहीं मिली. पुलिस की जांच के बाद साफ हो गया कि डराने के लिए HOAX ई-मेल भेजा गया था. पुलिस अब भेजे गए ई-मेल की जांच में जुट गई है. ई-मेल के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. अब ये तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि किसी ने जानबूझकर इस तरह का ई-मेल भेजा या किसी ने शरारत के तौर पर होटलों को बम से उड़ाने का ई-मेल होटल प्रबंधन को भेजा.
पहले मॉल को उड़ाने की मिली थी धमकी :आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह से बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो. 4 महीने पहले भी गुरुग्राम के एक मशहूर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद वहां भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला था. अब एक बार फिर से इस तरह की धमकी होटलों को मिली है.