औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में बाइक दुर्घटना में 5 सदस्य नदी में बह गए. हालांकि इसमें से तीन लोगों को बचा लिया गया है लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं. घटना जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के बटाने नदी की है. जहां कॉजवे पुल के ऊपर से बाइक पार करने के दौरान 5 लोग नदी में बह गए. लापता लोगों में एक महिला और उसका एक वर्ष का बच्चा शामिल है.
औरंगाबाद में 5 लोग डूबे:घटना मंगलवार की रात 8 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार गोह थाना क्षेत्र के दधपि गांव निवासी संतोष पाल, पत्नी प्रियंका देवी और उनके दो बच्चे सत्यम कुमार और अभ्यम कुमार के अलावे कासमा थाना क्षेत्र के पखनौर गांव निवासी सास शीला देवी एक ही बाइक पर सवार थे.
पत्नी और बच्चा लापता:जानकारी के अनुसार झाड़फूंक कराने के लिए ये लोग कुटुंबा के महुआ धाम जा रहे थे. इसी दौरान अम्बा के पास बटाने नदी पर बनी कॉजवे पुल पर पानी होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी. सभी लोग बाइक समेत पानी में गिर गए और तेज धारा में बह गए. स्थानीय गोताखोरों की नजर पड़ी तो संतोष पाल, पुत्र सत्यम कुमार और सास शीला देवी को किसी तरह बचा लिया लेकिन पत्नी प्रियंका देवी और एक वर्षीय अभ्यम कुमार लापता हैं.
एनडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीनः मंगलवार की रात ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन सुबह तक लापता महिला और बच्चा का कुछ पता नहीं चल सका. एनडीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन कर रही है. अम्बा थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि अम्बा अंचलाधिकारी चंद्रप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार समेत थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.