पटना: बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सहभागीता के साथ सिनेयात्रा और हाउस ऑफ वेराइटी की ओर से कुछ खास किया जा रहा है. पटना में पांच दिवसीय सिने फेस्टा फिल्म महोत्सव की 19 जून से शुरुआत होने जा रही है. यह आयोजन रीजनल सिनेमा परिषद के हाउस आफ वैरायटी में होगा और कार्यक्रम की शुरुआत गुजराती फिल्म कायो कायो कलर से होगा.
क्या कहते हैं फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर: कार्यक्रम का आयोजन 19 जून से 23 जून तक किया जाएगा. पटना सिने फेस्टा को भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान, पुणे (एएफटीआयआय), राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम तथा राष्ट्रीय फिल्म संसग्रहालय सहित फिल्म क्रिटिक गिल्ड ने भी सहयोग किया है. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर सुमन सिन्हा ने कहा की इन दिनों पटना में किसी से भी पूछिए शाम में क्या कर रहे हैं तो सभी कहते हैं कुछ नहीं. इसी कुछ नहीं की बीमारी को खत्म करना है.
दिखाए जाएंगे फीचर और नॉन फीचर फिल्म: फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से लोगों को फिल्म के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है. बताना है कि फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने की समझ भी विकसित करता है. विविध भाषाओं की फिल्मों और गतिविधियों से यह फिल्म फेस्टिवल सजा होगा, जिसमें दर्जनों फीचर और नॉन फीचर फिल्म में प्रदर्शित की जाएगी.