बिहार

bihar

ETV Bharat / state

19 जून से 5 दिवसीय पटना सिने फेस्टा फिल्म महोत्सव की शुरुआत, दर्जनों फीचर और नॉन फीचर फिल्म होंगी प्रदर्शित - Patna Cine Festa - PATNA CINE FESTA

Film Festival Patna Cine Festa: पहली बार बिहार पांच दिवसीय सिने फेस्टा फिल्म महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. यह आयोजन रीजनल सिनेमा परिषद के हाउस आफ वैरायटी में होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

PATNA CINE FESTA
पटना में फिल्म महोत्सव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 7:14 AM IST

पटना: बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सहभागीता के साथ सिनेयात्रा और हाउस ऑफ वेराइटी की ओर से कुछ खास किया जा रहा है. पटना में पांच दिवसीय सिने फेस्टा फिल्म महोत्सव की 19 जून से शुरुआत होने जा रही है. यह आयोजन रीजनल सिनेमा परिषद के हाउस आफ वैरायटी में होगा और कार्यक्रम की शुरुआत गुजराती फिल्म कायो कायो कलर से होगा.

क्या कहते हैं फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर: कार्यक्रम का आयोजन 19 जून से 23 जून तक किया जाएगा. पटना सिने फेस्टा को भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान, पुणे (एएफटीआयआय), राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम तथा राष्ट्रीय फिल्म संसग्रहालय सहित फिल्म क्रिटिक गिल्ड ने भी सहयोग किया है. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर सुमन सिन्हा ने कहा की इन दिनों पटना में किसी से भी पूछिए शाम में क्या कर रहे हैं तो सभी कहते हैं कुछ नहीं. इसी कुछ नहीं की बीमारी को खत्म करना है.

दिखाए जाएंगे फीचर और नॉन फीचर फिल्म: फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से लोगों को फिल्म के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है. बताना है कि फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने की समझ भी विकसित करता है. विविध भाषाओं की फिल्मों और गतिविधियों से यह फिल्म फेस्टिवल सजा होगा, जिसमें दर्जनों फीचर और नॉन फीचर फिल्म में प्रदर्शित की जाएगी.

चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन: इस फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर रविराज पटेल ने कहा कि बिहार के प्रतिष्ठित अभिनेता मनोज बाजपेयी, विकास कुमार, संजय मिश्रा, अनुराग सिन्हा सहित देश के कई बड़े फिल्मी हस्तियां पटना सिने फेस्टा को लेकर उत्साहित हैं. फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय के सहयोग से फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी तथा कैनवस पटना के सहयोग से चित्र प्रदर्शनी भी होंगे.

मास्टर क्लासेस का भी आयोजन: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त निर्देशक निलांजन रीता दत्ता एवं आर्या, कालापानी फेम अभिनेता विकास कुमार के मास्टर क्लासेस भी होंगे. कार्यक्रम के दौरान फिल्मकारों के साथ सवाल जबाब का सत्र भी रखा गया है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर चुके फिल्मों की यहां प्रदर्शनी होगी जिसका दर्शन लुफ्त ले सकेंगे.

पढ़ें-प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का ट्रेलर आउट, सरकारी नौकरी वाली दुल्हन ढूंढ रहे एक्टर - Film Shubh Mangal Savdhan

ABOUT THE AUTHOR

...view details