कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पांचो डकैत व्यापारी के घर डकैती की योजना बना रहे थे. घटना के बार में पुलिस को सबसे पहले मुखबिर ने सूचना दी. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि सफेद रंग की कार में कुछ अपराधी शहर में घूम रहे हैं. जानकारी मिली की जो अपराधी कार में घूम रहे हैं उनके पास घातक हथियार भी मौजूद हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद जाल बिछाकर सफेद रंग की कार को रुकवाया और उसमें बैठे पांच अपराधियों को धरदबोचा.
कोंडागांव में डकैती की योजना बनाते पांच डकैत हथियार सहित गिरफ्तार - कोंडागांव में डकैती की योजना
व्यापारी के घर डकैती डालने की प्लानिंग कर रहे पांच डकैतों को पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड से शूटर हायर किया था.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 24, 2024, 9:36 PM IST
डकैतों के पास थे घातक हथियार:पुलिस ने जिन पांच डकैतों को गिरफ्तार किया उनके पास घातक हथियार मौजूद थे. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. बदमाशों के निशाने पर एक बड़ा व्यापारी था जिसके घर ये डकैती डालने वाले थे. पुलिस ने सभी बदमाशों को घेराबंदी कर बाजार पारा चौक से पकड़ा. पकड़े गए लोगों के पास से देशी कट्टा और तलवार बरामद हुआ है.
झारखंड से हायर किया था शूटर:डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए स्थानीय बदमाशों ने झारखंड से शूटर हायर किया था. बदमाशों की योजना थी कि वो शूटर की मदद से व्यापारी के घर में घुसेंगे. योजना के मुताबिक व्यापारी को डरा धमकाकर उसके घर से नकदी और जेवरात लेकर चंपत हो जाएंगे. पुलिस को सही समय पर मुखबिर ने सूचना दे दी नहीं तो डकैत अपनी योजना में कामयाब हो जाते. पकड़े गए बदमाशों की अब पुलिस क्राइम कुंडली खंगाल रही है. पुलिस ये तस्दीक कर रही है कि पकड़े गए लोग पहले भी किसी वारदात में शामिल तो नहीं रहे हैं. पूछताछ में पुलिस को कई वारदातों के सुराग भी अपराधी दे सकते हैं.