गोड्डा:जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराध के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है. गोड्डा पुलिस ने बिहार-झारखंड के चार जिलों से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर गिरफ्तार अपराधियों के पास से 31 सिम कार्ड, 11 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराध से जुड़े एक इंटर स्टेट गिरोह का खुलासा करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो सीधे तौर पर साइबर अपराध से जुड़े हैं. ये अपराधी लोगों को फर्जी डॉक्यूमेंट के माध्यम से सिम कार्ड उपलब्ध करवाते थे. गिरफ्तार अपराधी दुमका, भागलपुर, बांका और गोड्डा जिले के रहने वाले हैं.
इस मामले में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए बनाए गए प्रतिबिम्ब एप के जरिए साइबर अपराध में संलिप्त लोगों को ट्रेस किया गया. इसके लिए प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश, महली के अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई.