झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 31 सिम कार्ड और 11 मोबाइल फोन बरामद - CYBER ​​CRIMINAL ARRESTED IN GODDA

गोड्डा पुलिस ने बिहार-झारखंड से पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. 31 सिम कार्ड, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

five-cyber-criminals-arrested-from-bihar-jharkhand-in-godda
पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 8:04 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 12:18 PM IST

गोड्डा:जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराध के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है. गोड्डा पुलिस ने बिहार-झारखंड के चार जिलों से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर गिरफ्तार अपराधियों के पास से 31 सिम कार्ड, 11 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराध से जुड़े एक इंटर स्टेट गिरोह का खुलासा करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो सीधे तौर पर साइबर अपराध से जुड़े हैं. ये अपराधी लोगों को फर्जी डॉक्यूमेंट के माध्यम से सिम कार्ड उपलब्ध करवाते थे. गिरफ्तार अपराधी दुमका, भागलपुर, बांका और गोड्डा जिले के रहने वाले हैं.

जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

इस मामले में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए बनाए गए प्रतिबिम्ब एप के जरिए साइबर अपराध में संलिप्त लोगों को ट्रेस किया गया. इसके लिए प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश, महली के अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई.

इस दौरान पहले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इनके पासे मिले सिम कार्ड के जरिए और निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से 31 सिम कार्ड, 11 मोबाइल, छह डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बादल कुमार, जगदीशपुर भागलपुर, रोहित कुमार रजौन बांका, रौशन मंडल, रामगढ़ दुमका, गोड्डा के डाहुवा के चंदन मंडल और अभिषेक मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:दुमका में दो और देवघर में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लगाते थे लोगों को चूना

ये भी पढ़ें:साइबर ठगों को भाड़े पर बैंक खाता उपलब्ध करवाता था बंगाल का रंजीत, बैंक मैनेजर से ठगे थे 23 लाख

Last Updated : Dec 29, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details