लातेहारः जिला समेत आसपास के जिलों में नक्सलियों के नाम पर आतंक मचाने वाले आपराधिक गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने लातेहार के बारियातू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही पिछले दिनों बालूमाथ कोलियरी के पास दो ट्रकों में आग लगाई गई थी. गिरफ्तार अपराधियों में फलेंद्र गंझु, रोहन गंझू,राजेन्द्र गंझू और सुनील भगत बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि पांचवा अपराधी संजय राम मैक्लुसकीगंज रांची का रहने वाला है. पुलिस ने उनके पास से दो बंदूक और 49 गोलियां बरामद की है.
दरअसल कुछ अपराधियों के द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के लिए जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम पर लातेहार समेत रांची, चतरा, हजारीबाग, लोहरदगा समेत आसपास के जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. कुछ दिन पूर्व में ही इन्ही अपराधियों के द्वारा बालूमाथ और बरियातू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में कोयला परिवहन कर रहे दो ट्रकों में आग लगा दी थी और फायरिंग भी की गई थी.
इन अपराधियों ने घटनास्थल पर जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम पर एक पर्चा भी फेंका था. जिसमें विक्रम जी के नाम से कोयला कारोबारी और अन्य ठेकेदारों को धमकी दी गई थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था. इधर अपराधियों के द्वारा नक्सलियों के नाम पर फैलाए जा रहे आतंक को देखते हुए एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाई गई. पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन करते हुए गिरोह में शामिल 10 अपराधियों को चिन्हित किया. इनमें से पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई.