बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर गये लोगों से लूटपाट करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, जानें-कैसे पुलिस ने पकड़ा पूरा गैंग - Criminal arrested in Patna

Snatching in Patna राजधानी पटना में कई महीनों से लूट और स्नैचिंग की घटना पटना पुलिस के लिए सर दर्द बन चुकी थी. बदमाशों का एक गैंग सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को निशाना बनाता था. उनके साथ स्नैचिंग और लूट की घटना को अंजाम दिया करता था. पटना पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

पटना पुलिस.
पटना पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 9:21 PM IST

पटना में पांच अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना की पुलिस ने लूट और छिनतई करने वाले गैंग के 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 14 मोबाइल फोन, 4 बाइक और 2 सोने का लॉकेट बरामद किया गया है. पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन सभी अपराधियों को चिन्हित किया था. रविवार की देर शाम इन्हें गिरफ्तार किया गया. सोमवार को सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

कैसे हुई गिरफ्तारीः राजधानी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार मोबाइल स्नैचिंग, चेन की छिनतई तो कहीं बाइक सवार बदमाशों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर लूट की घटना होने की शिकायत मिल रही थी. पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने एक टीम का गठन किया. सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन सभी को चिह्नित किया गया. जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी अपराधी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं.

पुलिस हिरासत में आरोपी. (ETV Bharat)

घूम-घूम कर लूट-छिनतई करता थाः सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने सबसे पहले अपराधी विशाल कुमार उर्फ चाइनीज को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इनके नाम निखिल कुमार उर्फ नीरज कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार उर्फ बड़का, सरवन कुमार है. पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि ये लोग नशे के आदी हैं. इन सभी के ऊपर कदम कुआं, गांधी मैदान, पत्रकार नगर, गर्दनीबाग, कंकड़बाग और राम कृष्ण नगर थाने में 25 से अधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस को थी तलाश: सिटी एसपी ने बताया कि कई बार ये लोग जेल भी जा चुके हैं. पिछले मार्च में ही ये लोग जेल से बाहर आए हैं. जिसके बाद से घूम घूम कर घटना को अंजाम दे रहे थे. लगातार थाने में शिकायत आ रही थी. बाइक भी छीनने का काम किया करते थे. लूटी गयी बाइक से ये लोग अपराध की घटना को अंजाम देते थे. हालिया दिनों में ही इन लोगों के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक छीन ली गयी थी. कई मोबाइल फोन भी स्नैचिंग किए गए थे. इसके बाद से लगातार पुलिस इन लोगों की तलाश में थी.

"रविवार को देर शाम इन सभी को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी के 14 मोबाइल फोन. सोने के दो लॉकेट और चोरी की चार बाइक बरामद की गयी है. इन लोगों के द्वारा मोबाइल छीन कर किसे बेचा जाता था, उसकी तलाश की जा रही है."- भारत सोनी, सिटी एसपी, पूर्वी पटना

इसे भी पढ़ेंः

10 मिनट में बैंक की तिजौरी से 14 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर कर्मचारी और ग्राहक को बाथरूम में बनाया बंधक - LOOT IN PATNA

चेक का क्लोन तैयार कर पैसे उड़ान वाले गिरोह का पर्दाफाश, पटना से मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Cyber crime in Aurangabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details