झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल - Gang rape in Gumla - GANG RAPE IN GUMLA

Gang rape in Gumla. गुमला में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 30 जुलाई को यह घटना हुई थी.

Gang rape in Gumla
गिरफ्तार आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 12:35 PM IST

गुमला : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेज दिया. घटना 30 जुलाई को हुई थी. 31 जुलाई को पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जिले के पुसो थाना क्षेत्र के बड़ा बैरी गांव के पांच युवकों को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार को गुमला जेल भेज दिया गया. 30 जुलाई की शाम पांचों दुष्कर्मियों ने छात्रा को बाइक पर अगवा कर सुनसान मकान में ले गए, जहां सभी ने बारी-बारी से पूरी रात दुष्कर्म किया. इस संबंध में पुसो थाना प्रभारी प्रकाश तिर्की ने बताया कि नाबालिग द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है.

जेल भेजे गए आरोपियों में बड़ा बैरी पोढ़ा टोली निवासी बिरिया उरांव (19), सुमित उरांव (20), महावीर उरांव (20) और बड़ा बैरी जतरा टोंगरी निवासी सहवीर उरांव (19), पुनई उरांव (19) शामिल हैं.

पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि 30 जुलाई को वह लोहरदगा से घर आने के लिए गम्हरिया में बस से उतरी थी. ऑटो नहीं मिलने के कारण वह पैदल ही घर आ रही थी. इसी दौरान गम्हरिया पुल के पास बाइक पर दो युवक आये और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे. वह चिल्लाते हुए चलती बाइक से कूद गयी और घायल होकर बेहोश हो गयी.

जब उसे होश आया तो उसने एक कमरे में अपने पास पांच युवकों को नशे की हालत में पाया. होश आते ही पांचों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से रात भर कई बार दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी और सिगरेट से उसके हाथ जलाये गये. डर के मारे वह रोती-चिल्लाती रही लेकिन उन दरिंदों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

पीड़िता ने बताया कि आधी रात को जब दुष्कर्मी दूसरे कमरे में शराब पी रहे थे. इस दौरान उसने एक दुष्कर्मी के मोबाइल से चुपके से अपने पिता को कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला. सुबह चार बजे दो युवक उसे बाइक पर बैठाकर गांव के बाहर फेंक कर भाग गये. भागते समय छात्रा ने बाइक का नंबर और कंपनी देख ली. कुछ ग्रामीणों ने उसे गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी और उसे घर ले गये। घर पर जब उसके पिता का मोबाइल चार्ज करके चालू हुआ तो कॉल आने का मैसेज आया. घरवालों को सारी बात बताकर उसके पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:

नाबालिग लड़की को घर में बंद कर एक सप्ताह तक किया था दुष्कर्म, पलामू कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा - Palamu Court

लव, लस्ट और धोखा! नाबालिग पर गुजरी पूरी कहानी जानिए, इस रिपोर्ट से - Gang rape

दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कोर्ट का फैसला, छह आरोपियों को आजीवन कारावास - Rape accused sentenced

ABOUT THE AUTHOR

...view details