गुमला : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेज दिया. घटना 30 जुलाई को हुई थी. 31 जुलाई को पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जिले के पुसो थाना क्षेत्र के बड़ा बैरी गांव के पांच युवकों को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार को गुमला जेल भेज दिया गया. 30 जुलाई की शाम पांचों दुष्कर्मियों ने छात्रा को बाइक पर अगवा कर सुनसान मकान में ले गए, जहां सभी ने बारी-बारी से पूरी रात दुष्कर्म किया. इस संबंध में पुसो थाना प्रभारी प्रकाश तिर्की ने बताया कि नाबालिग द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है.
जेल भेजे गए आरोपियों में बड़ा बैरी पोढ़ा टोली निवासी बिरिया उरांव (19), सुमित उरांव (20), महावीर उरांव (20) और बड़ा बैरी जतरा टोंगरी निवासी सहवीर उरांव (19), पुनई उरांव (19) शामिल हैं.
पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि 30 जुलाई को वह लोहरदगा से घर आने के लिए गम्हरिया में बस से उतरी थी. ऑटो नहीं मिलने के कारण वह पैदल ही घर आ रही थी. इसी दौरान गम्हरिया पुल के पास बाइक पर दो युवक आये और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे. वह चिल्लाते हुए चलती बाइक से कूद गयी और घायल होकर बेहोश हो गयी.
जब उसे होश आया तो उसने एक कमरे में अपने पास पांच युवकों को नशे की हालत में पाया. होश आते ही पांचों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से रात भर कई बार दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी और सिगरेट से उसके हाथ जलाये गये. डर के मारे वह रोती-चिल्लाती रही लेकिन उन दरिंदों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.