बालोद :बालोद शहर और ग्राम हीरापुर के शिव मछुआ समिति के 35 सदस्य पिछले 15 दिनों से तांदुला नदी की सफाई में जुटे हैं. मछुआरे नदी को साफ करके एक बार फिर इसे जीवन देना चाहते हैं. मछुआरों का कहना है कि हम चाहते हैं कि नदी स्वच्छ रहे और लोगों को यहां निस्तार की सुविधा मिले. आपको बता दें कि मछुआ समिति डेढ़ महीने तक नदी की सफाई करने जा रही है. उन्हें किसी से किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं मिलता. सफाई के दौरान निकलने वाली कुछ मछलियों को बेचकर उनका जीवन यापन हो जाता है.
मछुआरों की मेहनत ला रही है रंग : 15 दिनों में तांदुला नदी की सूरत अब बदलने लगी है. जो जगह पूरी तरह जलकुंभियों से पटा रहता था, अब वो साफ नजर आने लगी है. मछुआरा समिति के अध्यक्ष मंगलू राम निषाद ने बताया कि नदी की साफ सफाई करने के लिए काफी मेहनत लगती है. जलकुंभी की जड़ें गहरी होती है,जिसे निकालने में मेहनत लगती है.
''अभी हम यह गेट को खोलकर जलकुंभियों को पानी के बहाव में बाहर निकाल रहे हैं. दूसरी तरफ से भी जाल फंसाकर जलकुंभियों को साफ किया जा रहा है.नदी की सफाई करने में काफी मेहनत लग रही है.'' मंगलू राम निषाद, अध्यक्ष मछुआ समिति