उदयपुर. अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए उदयपुर से शनिवार को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन में 630 यात्रियों ने अयोध्या के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे. जिन्होंने राम भक्तों का माला पहनकर स्वागत किया. यह ट्रेन 4 फरवरी को दोपहर 12:10 पर अयोध्या पहुंचेगी.
आपको बता दें कि आस्था स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को जाने वाली थी, लेकिन अयोध्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया था और पहली आस्था स्पेशल ट्रेन आज रवाना हुई. उदयपुर से अगली आस्था स्पेशल ट्रेन 14 और 28 फरवरी को अयोध्या जाएगी. इस दौरान उदयपुर रेलवे स्टेशन भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. सभी राम भक्तों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी भी पहुंचे थे.