छपरा:जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस ड्राइव में 50 अभ्यर्थियों को नामचीन कंपनी में नौकरी मिली है. इनमें से 40 अभ्यर्थी बीएससी (रसायन शास्त्र) और 10 अभ्यर्थी एमएससी (रसायन शास्त्र) शामिल हैं. नौकरी मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे और सभी ने इस तरह के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई का आभार व्यक्त किया.
50 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर: रिक्रूटर कंपनी की ओर से आए प्रतिनिधि राहुल पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह कैंपस ड्राइव बहुत सफल रहा और आज कुल 50 अभ्यर्थियों को नौकरी के ऑफर दिए गए हैं. कल तक इन्हें ऑफर लेटर मिल जाएगा और 1 सप्ताह के अंदर इन अभ्यर्थियों को योगदान कर लेना होगा. उल्लेखनीय है की कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेई का विजन और उनकी व्यक्तिगत पहल रंग लाई और नामचीन मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने आज विश्वविद्यालय में रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किया.
काफी संख्या में पहुंची महिला अभ्यर्थी: कुलपति ने विश्वविद्यालय और क्षेत्रान्तर्गत माहाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की थी. जिसका व्यापक असर देखने को मिला और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सुबह 9 बजे ही विश्वविद्यालय कैंपस पहुंच गए थे. इस दौरान खासकर महिला अभ्यर्थियों की काफी उपस्थिति दिखी. उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. बाजपेई पदभार संभालने के बाद से ही विश्वविद्यालय में कई नए प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की पढ़ाई प्रारंभ करने तथा छात्र-छात्राओं को नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं.