भरतपुर.इस बार कालयुग संवत्सर का श्रावण मास है. श्रावण मास में भी 5 सोमवार हैं. यानी इस बार महादेव के भक्तों को महादेव की पूजा करने का विशेष अवसर प्राप्त हो रहा है. इस बार के श्रावण मास में जो भक्त और श्रद्धालु जैसे कर्म करेगा उसे वैसे ही फल की प्राप्ति होगी. महादेव को प्रसन्न करने के लिए इस बार अन्य वर्षों की तुलना में एक सोमवार अधिक मिल रहा है, जिसका भक्तों को प्रतिफल भी अधिक मिलेगा.
पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि इस बार कलयुग संवत्सर है और इस संवत्सर में सावन के महीने का विशेष महत्व है. इस संवत्सर की मान्यता है कि जो व्यक्ति जैसे कर्म करेगा उसे वैसा ही फल प्राप्त होगा. पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि इस बार सावन के महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है जो कि सोमवार का दिन है. इस महीने में महादेव की आराधना के लिए 5 सोमवार हैं, जो कि 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त को हैं.