धमतरी :अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी के दिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.इसके बाद श्रद्धालुओं का तांता राम लला दर्शन के लिए लगने लगा है.छत्तीसगढ़ सरकार ने राम लला के दर्शन के लिए विशेष आस्था स्पेशल ट्रेन चलवाई है.जो प्रदेशवासियों को अयोध्या राम मंदिर ले जाकर राम लला के दर्शन करवा रही है.इसी कड़ी में पहली आस्था स्पेशल ट्रेन में अयोध्या गए श्रद्धालुओं की घर वापसी हुई है. धमतरी से अलग-अलग संघठन से 80 श्रद्धालु अयोध्या गए थे. जिनकी वापसी पर बस स्टैंड में भव्य स्वागत किया गया.
राम लला के दर्शन पाकर वापस लौटा पहला जत्था, धमतरी में श्रद्धालुओं का हुआ भव्य स्वागत - अयोध्या
Aastha Special Train छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को अयोध्या राम मंदिर दर्शन कराने के लिए पहली ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना की थी. जिसमें धमतरी जिले के भी रामभक्त गए थे. रामभक्तों की दर्शन पाने के बाद घर वापसी हुई. रामभक्तों के वापस जिले में लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 7, 2024, 4:58 PM IST
|Updated : Feb 7, 2024, 5:23 PM IST
धमतरी जिले से गए राम भक्त : छत्तीसगढ़ से अयोध्या धाम भगवान श्री राम के दर्शन के लिए चलने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी रविवार को रवाना हुई थी. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता भी गए थे. साथ ही रामकाज में सेवा करने वाले 2000 रामभक्त छत्तीसगढ़ से अयोध्या धाम भगवान श्री राम के दर्शन लाभ प्राप्त करने पहुंचे थे. जिनमें धमतरी जिले के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी समेत 80 रामभक्त कार्यकर्ता शामिल हुए.
राम के दर्शन पाकर जीवन हुआ धन्य :रामभक्तों ने अयोध्या धाम में भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया. जिनकी जिले में वापसी बुधवार को हुई. सभी रामभक्तों का धमतरी बस स्टैंड में भव्य स्वागत फूल माला से किया गया. रामभक्तों ने धमतरी आगमन पर अपना अनुभव बताया. अयोध्या धाम में भगवान श्री रामचंद्र जी का दर्शन करने के बाद रामभक्त खुद को धन्य मान रहे हैं.