उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी से आई खुशखबरी, सिलक्यारा सुरंग की पहली ड्रिफ्ट टनल हुई आरपार, एक छोर से दूसरे छोर तक जा सकेंगे - Silkara first drift tunnel crossing

Silkyara drift tunnel ready in Uttarkashi उत्तरकाशी से खुशखबरी है. पिछले साल 12 नवंबर को जो सिलक्यारा टनल हादसा हुआ था उसके बाद पहली बार सुरंग में आरपार जाना संभव हुआ है. दरअसल सिलक्यारा की बंद पड़ी सुरंग के मलबे में को भेदते हुए एक ड्रिफ्ट टनल सफलतापूर्वक बना ली गई है. इससे अब सिलक्यारा टनल में दोनों छोर पर जा सकते हैं.

Silkyara drift tunnel ready
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल समाचार (Photo- NHIDCL)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2024, 11:12 AM IST

उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग में आए मलबे को हटाने के लिए बनाई जा रही ड्रिफ्ट टनल आरपार हो गई है. इस खुशी में निर्माण कंपनी के इंजीनियरों और कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई. मलबे को हटाए जाने के लिए यहां तीन ड्रिफ्ट टनल का निर्माण प्रस्तावित है. इसमें से एक बुधवार को आरपार हो गई है. इसके बाद अब बिना किसी बाधा के श्रमिक और इंजीनियर सिलक्यारा छोर से भी सुरंग के अंदर प्रवेश कर सकेंगे.

सिलक्यारा सुरंग में ड्रिफ्ट टनल आरपार: बीते वर्ष 12 नवंबर को चारधाम सड़क परियोजना में निर्माणाधीन साढ़े चार किमी लंबी सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग में भारी भूस्खलन हुआ था. जिससे सिलक्यारा सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे और सुरंग का मुंह बंद हो गया था. हादसे के बाद 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अंदर फंसे श्रमिकों को ऑगर मशीन से डाले गए 800 एमएम के पाइपों से बाहर निकाला गया था. लेकिन मलबा नहीं हटाया जा सका था.

ऐसे मिली सफलता: इसी साल 23 जनवरी को केंद्र सरकार के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल को निर्माण शुरू करने की अनुमति दी. जिसके बाद यहां मलबा हटाने के लिए पहले डी-वॉटरिंग की गई. फिर विशेषज्ञों की निगरानी में मलबा हटाने के लिए तीन ड्रिफ्ट टनल का निर्माण प्रस्तावित किया गया. इसके लिए मलबे को शॉट क्रिट की मदद से ठोस में बदलने के बाद मलबे के दोनों कोनों में एक मीटर चौड़ी ड्रिफ्ट टनल बनाई जा रही थी.

कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी: बुधवार को इनमें से एक टनल के आरपार होने पर निर्माण कंपनी के इंजीनियर व कर्मचारी खुशी से झूम उठे. उन्होंने मिठाई बांटकर यह खुशी मनाई. अब सिलक्यारा छोर से सुरंग में आवाजाही में बाधा बने मलबे के दूसरी ओर आसानी से आवाजाही की जा सकेगी. इसके बाद यहां शेष दो ड्रिफ्ट टनल का निर्माण पूरा किया जाएगा. इनमें से दूसरी की खुदाई 17 से 18 मीटर तक हो चुकी है. जबकि तीसरी ड्रिफ्ट टनल खोदी जानी बाकी है.

NHIDCL निदेशक ने क्या कहा: एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशु मनीष खलको ने बताया कि एक ड्रिफ्ट टनल आरपार हो गई है. इससे सुरंग में आवाजाही में आसानी होगी. हालांकि अभी पूरी सुरंग को ब्रेक-थ्रू कराने का प्रयास तो बड़कोट छोर से ही किया जा रहा है. सिलक्यारा छोर से ज्यादा बड़ी मशीनों के जाने लायक जगह नहीं बन पाई है.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details