उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में CM YOGI ने साझा किए अनुभव; बोले- सच्चे जनसेवक और समर्पित राजनेता थे 'गोपाल जी' - LUCKNOW NEWS

बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्व. आशुतोष टंडन की पहली पुण्यतिथि पर दी सीएम व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 11:00 PM IST

लखनऊ :पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्व. आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' की पहली पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'राजनीति में शालीनता, सुचिता और सेवा' विषय पर एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया. लालजी टंडन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. नेताओं ने आशुतोष टंडन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में उनके राजनीतिक योगदान और जीवन की उपलब्धियों को याद किया गया. सीएम योगी ने आशुतोष टंडन के साथ अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए उन्हें सच्चे जनसेवक और समर्पित नेता के रूप में याद किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जब 2017 में उन्हें मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया, तब 'गोपाल जी' को चिकित्सा और प्राविधिक शिक्षा विभाग का कार्यभार दिया गया. 'गोपाल जी' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विजन को उत्तर प्रदेश में उतारने में पूरी लगन के साथ मेहनत की. लखनऊ में एसजीपीजीआई, आरएमएल और अन्य चिकित्सा संस्थानों के विकास के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया. 'गोपाल जी' ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों की स्थिति को सुधारने के लिए अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 'गोपाल जी' को बीजेपी के पुराने नेताओं और परंपराओं की स्मृतियों को संजोने की गहरी रुचि थी. वे चाहते थे कि आरएमएल के एक सेंटर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री राम प्रकाश गुप्ता के नाम पर हो और लखनऊ के पूर्व मेयर डॉक्टर एसजी राय के नाम पर एक बैंक की स्थापना हो. यह उनकी विचारशीलता और बीजेपी की परंपराओं को सहेजने की गहरी सोच को दर्शाता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'गोपाल जी' ने हर काम को बिना किसी प्रचार के शालीनता और सादगी के साथ किया और पार्टी के सिद्धांतों को कायम रखा.

सीएम योगी ने 'गोपाल जी' के जनसंपर्क शैली का एक प्रेरक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि 2019 के चुनावों के दौरान 'गोपाल जी' वाराणसी में चुनाव प्रचार में लगे थे, परंतु वे सुबह की पार्टी बैठक में शामिल नहीं हो पाते थे. इस पर लोगों को लगा कि वे गायब रहते हैं, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने उनसे इस बारे में बातचीत की, तब 'गोपाल जी' ने एक अलग ही पहलू बताया. वे प्रतिदिन सुबह वाराणसी की गलियों में स्ट्रीट वेंडर्स, चाय-पान की दुकानों और छोटे व्यवसायियों से मिलते थे. इस प्रकार उन्होंने आम जनता के साथ गहरे संबंध बनाए. उनकी यह शैली उन्हें जनता से और करीब लाती थी और बीजेपी के समर्थन को मजबूत करती थी. सीएम योगी ने कहा कि 'गोपाल जी' का यह तरीका जनसंपर्क और जनता के साथ रिश्ते मजबूत करने में प्रभावी साबित हुआ.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास मंत्री के रूप में 'गोपाल जी' के योगदान का भी स्मरण किया. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 'गोपाल जी' ने लखनऊ में विकास के कई नए अध्याय जोड़े. सीएम योगी ने यह भी बताया कि गाजियाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का बॉन्ड जारी करने के लिए जब वे और 'गोपाल जी' मुंबई गए थे, तब उनकी देशभर के विभिन्न शहरों और खानपान के प्रति जानकारी ने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने मजाकिया लहजे में बताया कि 'गोपाल जी' को देशभर की गलियों और वहां मिलने वाले खानपान की विस्तृत जानकारी थी, जो उनके जनसंपर्क को और गहरा बनाती थी. 'गोपाल जी' के साथ उनका यह अनुभव उनकी दूरदर्शिता और सादगी का प्रतीक है.



कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी 'गोपाल जी' को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका निधन न केवल पार्टी के लिए बल्कि लखनऊ की जनता के लिए एक अपूरणीय क्षति है. राजनाथ सिंह ने 'गोपाल जी' के सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है. रक्षामंत्री ने 'गोपाल जी' के साथ बिताए अपने समय का भी स्मरण किया और कहा कि वे हमेशा समाज और जनता के हितों के लिए समर्पित रहे.

लघु फिल्म ने किया सभी को भावुक :कार्यक्रम के दौरान स्व. आशुतोष टंडन के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसने सभा में उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया. फिल्म में उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को प्रस्तुत किया, जिसमें उनका संघर्ष, समर्पण और समाज के प्रति उनकी सेवाएं शामिल थीं. मुख्यमंत्री योगी और राजनाथ सिंह समेत कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य व्यक्ति फिल्म देखकर भावुक हो गए.

कार्यक्रम में भाजपा ने अपने उन वरिष्ठ नेताओं की पत्नियों का विशेष सम्मान किया, जिन्होंने पार्टी और समाज के प्रति योगदान में अपने पतियों का साथ दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उर्मिला शुक्ला, मधु राय और अचला भार्गव को मंच पर बुलाकर उनके पति के योगदान का स्मरण किया और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. इस दौरान लखनऊ नगर भाजपा के तीन बार के अध्यक्ष स्व. भगवती नारायण शुक्ला की पत्नी उर्मिला शुक्ला को सम्मानित किया गया. वहीं लखनऊ के दो बार महापौर रहे स्व. डॉ. एससी राय की पत्नी मधु राय को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष स्व. प्रदीप भार्गव की पत्नी अचला भार्गव को सम्मानित किया गया.


कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री असीम अरुण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत बीजेपी के कई गणमान्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में तमाम बड़े विकास कार्यों को कराने में लालजी टंडन की रही अहम भूमिका, पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे थे आशुतोष टंडन

यह भी पढ़ें : लालजी टण्डन परिवार में सियासत की अगली पीढ़ी की एंट्री, भाजपा में सक्रिय हुए आशुतोष टंडन के भाई अमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details