हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाके की सीसीटीवी तस्वीरें आई सामने, ब्लास्ट से दहल गया था पूरा इलाका - CCTV of Fireball Factory Blast - CCTV OF FIREBALL FACTORY BLAST

First CCTV footage of the blast in the Fireball factory of Gurugram Haryana surfaced : हरियाणा की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाके की पहली सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. धमाके के बाद लगी आग से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग झुलस गए थे. फायरबॉल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद पूरा इलाका काले धुएं में ढंक गया था.

First CCTV footage of the blast in the Fireball factory of Gurugram Haryana surfaced
हरियाणा की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाके की सीसीटीवी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 22, 2024, 6:47 PM IST

गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाके की सीसीटीवी तस्वीरें (ETV BHARAT)

गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में फायरबॉल फैक्ट्री में ब्लास्ट की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कितना ख़ौफ़नाक ये धमाका था जिससे पूरा एरिया दहल उठा था और 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि हादसे में 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.

फायरबॉल फैक्ट्री में ब्लास्ट की सीसीटीवी :हरियाणा के गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात आग से जबर्दस्त धमाका हुआ था. अब इस ख़तरनाक ब्लास्ट की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई है जिसने पूरे दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया को दहला दिया था. धमाके के बाद लगी आग से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग झुलस गए थे. फायरबॉल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद पूरा इलाका काले धुएं में ढंक गया था.

धमाके से दहल गया पूरा इलाका :फैक्ट्री में आग लगने के बाद धमाके की ख़बर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाया गया था. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान तक बुरी तरह हिल गए थे. शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है. फायरबॉल फैक्ट्री में झुलसे घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि फायरबॉल एक गेंद के आकार का होता है और इसका इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया जाता है. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details