एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा (Etv bharat) नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा थाना फेज 1 पुलिस ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन व अन्य कर्मचारियों से मारपीट और धमकी देने के मामले में ने आम आदमी पार्टी के लापता विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मामले पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपी इकरार अहमद को कालिन्दी कुंज के बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमानतुल्लाह खान, अनस और अबु बकर के खिलाफ NBW जारी किया है.
पुलिस की तीन टीमें अमानतुल्लाह खान और अनस की तलाश में दिल्ली समेत कई ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि दोनों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश तेज, घर में दबिश देने पहुंची पुलिस
बीते मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे अनस ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और धमकी दी. इसके बाद वहां विधायक पहुंच गए और दोनों ने मिलकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को धमकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की शिकायत पर कोतवाली फेस 1 पुलिस ने विधायक और उनके बेटे के खिलाफ थाना फेस-1 नोएडा में मुकदमा दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद से दोनों पिता-पुत्र फरार हैं.
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पेज 1 पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें की छानबीन चल रही है. बुधवार को भी नोएडा पुलिस की टीम विधायक और उनके बेटे की तलाश में ओखला गई थी दोनों वहां नहीं मिले. नोएडा पुलिस की टीम शनिवार को उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया. इस वारदात में शामिल आरोपी इकरार अहमद को सोमवार को कालिन्दी कुंज के बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
एडीसीपी ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र की तलाश में रविवार को फेज वन थाना पुलिस दिल्ली समेत एनसीआर के अन्य शहरों में पहुंची, लेकिन निराशा हाथ लगी. पुलिस अब दोनों के अन्य ठिकानों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. दोनों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. दिल्ली पुलिस से संपर्क कर विधायक अमानतुल्लाह के साथ ही अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास का चिट्ठा मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे पर FIR दर्ज, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट का है आरोप