उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवान बने युवक ने घर में सो रही पत्नी और 3 साल के बेटे को गंडासे से काट डाला, बच्चे की मौत, पत्नी गंभीर - Firozabad murder - FIROZABAD MURDER

फिरोजाबाद में एक सनकी युवक ने रात में सोते समय गंडासे से वारकर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद 3 साल के बेटे को भी घायल कर दिया. हमले में बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

किट्टू और रेनू की फाइल फोटो.
किट्टू और रेनू की फाइल फोटो. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 11:57 AM IST

फिरोजाबाद :नगला खंगर इलाके में एक सनकी युवक ने घर में सो रही पत्नी और 3 साल के बेटे को गंडासे से काट डाला. चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

नगला खंगर थाना क्षेत्र में जैमतपुर गांव है. यहां का नरेंद्र बाहर नौकरी करता है. वह परिवार को भी साथ ही रखता था. परिवार में पत्नी रेनू (26) और 3 साल का बेटा किट्टू हैं. सोमवार की रात किसी बात को लेकर नरेंद्र का पत्नी से विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी बेटे के साथ सोने चली गई. रात में किसी समय नरेंद्र हाथ में गंडासा लेकर परिवार पर टूट पड़ा. उसने पहले पत्नी पर हमला किया. गंभीर चोट के कारण पत्नी जमीन पर गिर गई. इसके बाद उसने किट्टू पर भी कई वार कर दिए.

इसके बाद फरार हो गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने किट्टू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने किट्टू के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. जबकि रेनू का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेनू के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए. घटना के पीछे की असल वजह सामने नहीं आ पाई, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार नरेंद्र शराब पीने का आदी है. पत्नी इसका विरोध करती थी, इसे लेकर आए दिन घर में विवाद होता रहता था. थाना प्रभारी नगला खंगर गिरीश कुमार ने बताया कि आरोपी नरेंद्र की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :यूपी में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर; RPF जवानों के हत्यारोपी एक लाख के इनामी बदमाश को STF ने किया ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details