फिरोजाबाद : 'मेरे पति और ससुरालीजन मुझे काफी प्यार करते हैं, लेकिन में अब जीना नहीं चाहती हूं. मेरी मौत के बाद मेरे पति और ससुरालीजनों को परेशान न किया जाए'. सुसाइड नोट ऐसी बातें लिखकर विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया. हालांकि मायकेवाले पहले हत्या की आशंका जता रहे थे, लेकिन सुसाइड नोट सामने आने के बाद बैकफुट पर हैं. पुलिस मामले की तहकीकात करने की बात कह रही है.
उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला दम्मामलनगर में रहने वाले विकास गोला की पत्नी वर्षा जैन ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद ससुरालीजन लापता हो गए थे. मौके पर पहुंचा भाई तुषार वर्षा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में मायकेपक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या की आशंका जताई थी.
वर्षा जैन उत्तर थाना क्षेत्र के ही मोहल्ला इंदिरानगर में रहने वाले दीपक जैन की बेटी थी. जिसने दम्मामल नगर में रहने वाले विकास गोला के साथ लव मैरिज की थी. वर्षा के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे और विकास उसे तलाक की धमकी देता था. भाई तुषार का यह आरोप था कि वर्षा की हत्या की गई है. इस मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब मंगलवार को एक सुसाइट नोट सामने आया.