फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे के शिकार यह लोग एक ऑटो में बैठकर कहीं जा रहे थे. रास्ते मे अचानक एक अनियंत्रित डीसीएम ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे ने चार अन्य लोग घायल हो गये. एक मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
हादसा सिरसागंज इलाके में गांव सेंदलपुर के निकट नेशनल हाइवे पर हुआ. सिरसागंज से सात लोग ऑटो में बैठकर शिकोहाबाद की तरफ आ रहे थे. रास्ते में एक अनियंत्रित डीसीएम ने इस ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो पटल गया. इसमें बैठे सभी लोग ऑटो के नीचे दब गए. घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को उठवाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाने बाद अस्पताल भिजवाया. वहां डॉक्टर ने 17 वर्षीय प्रियांशु उर्फ कन्हैया पुत्र संजय निवासी दुर्गापुर जसबंत नगर इटावा, 40 वर्षीय बंटू पुत्र घनश्याम निवासी लाखनमऊ मैनपुरी और एक अन्य व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
हादसे में अनारकली, परी, सुनील और एक अन्य यात्री घायल हो गया. जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में सिरसागंज थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मामले में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस का कारनामा; फर्जी रेप केस में युवक को भेजा जेल, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह सस्पेंड