फिरोजाबाद :चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद की सोमवार की शाम मशहूर लोक कलाकार मालिनी अवस्थी के नाम रही. जिले में चल रहे 'स्थापना दिवस महोत्सव' के अंतिम दिन मालिनी अवस्थी ने अपने लोक गायन के जरिए समारोह में आए लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही 5 फरवरी को इस 10 दस दिवसीय 'फिरोजाबाद महोत्सव' का समापन भी हो गया. महोत्सव के समापन के मौके पर आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी भी मौजूद रहीं. जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की, साथ ही ऐसे आयोजनों में स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने को कहा. यह भी कहा कि फिरोजाबाद को टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. यहां ग्लास म्यूजियम की स्थापना की जा रही है, जिसे देखने के लिए देशभर से टूरिस्ट आएंगे.
बता दें कि फिरोजाबाद की स्थापना 5 फरवरी 1989 को हुई थी. हर साल 5 फरवरी को इस जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है. पिछले 2 साल से यूपी सरकार के पर्यटन विभाग ने 'फिरोजाबाद महोत्सव' का नाम देकर इस स्थापना दिवस की कमान को अपने हाथों में ले लिया है. पिछले 2 साल से यहां पर यह अयोजन भव्य तरीके से मनाया जा रहा है जो कि 10 दिवसीय होता है.