फिरोजाबाद: जिले में सोमवार को मुस्लिम आबादी के बीच एक और प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले है. हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में एक स्थान की खुदाई करायी गयी तो वहां एक प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. मुस्लिम पक्ष की रजामंदी से यहां खुदाई का काम पूरा करा दिया गया है. हिंदूवादी संगठन अब इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के साथ-साथ इसमें मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा करायेंगे. रविवार को भी मुस्लिम आबादी में बंद पड़े एक मंदिर को हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर 30 साल बाद खोला गया था.
मामला फिरोजाबाद शहर के रामगढ़ इलाके के 60 फुटा रोड चिश्ती नगर का है. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रामगढ़ थाना पुलिस को जानकारी दी कि चिश्ती नगर में एक प्राचीन मंदिर के अवशेष है. लिहाजा वहां खुदाई करायी जाये. दरअसल जिस स्थान पर यह मंदिर था वहां शत प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. रामगढ़ पुलिस ने मुस्लिम समाज के स्थानीय लोगों से संपर्क किया. मुस्लिम समाज ने भी खुदाई के लिए कोई आपत्ति नहीं जतायी. लिहाजा, पुलिस की मौजूदगी में मंदिर वाली जगह पर खुदाई की गई तो वहां प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले है.
मुस्लिम आबादी में मिले मंदिर के अवशेष, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें -मुस्लिम धर्म गुरुओं की आपत्ति के बाद भी मंदिर खुलवाने पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पाण्डेय; हनुमान मंदिर देखकर जताया अफसोस - KANPUR NEWS
मुस्लिम समाज के स्थानीय निवासी मोहम्मद आकिल ने बताया, कि लगभग 50 साल पहले यहां हिन्दू समाज के खेत थे. खेत पर ही मंदिर था. यहां प्लॉटिंग तो बाद में हुयी है. उन्होंने कहा कि यह धर्म से जुड़ा मामला है. हम भी काफी खुश है. हमें कोई आपत्ति नहीं है. हम भी हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है. विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की सूचना पर हम लोगों ने पुलिस प्रशासन से संपर्क किया. इस मंदिर की खुदाई करायी जा रही है.अब इसका जीर्णोद्धार कराया जायेगा.
इधर इंस्पेक्टर रामगढ़ संजीव कुमार दुबे का कहना है, कि चिश्ती नगर में मंदिर के अवशेष होने की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी. खुदाई करायी गयी है.कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.मुस्लिम समाज भी सहयोग कर रहा है.
यह भी पढ़ें -मदनपुरा में 23 दिन बीतने के बाद भी नहीं खुला मंदिर, सनातनधर्मियों ने किया शंखनाद - MADANPURA SANATAN DHARM PROTEST